GK Quiz: आपका जीके स्ट्रॉन्ग होने से आपकी पर्सनालिटी निखरती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपका जीके स्ट्रॉन्ग करने के साथ ही आपको हाजिर जवाब बनाएंगे.
Trending Photos
GK Questions And Answer: जनरल नॉलेज की अच्छी जानकारी होने से दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने और दूसरों से बातचीत करने में आपको काफी मदद मिलती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका सामान्य ज्ञान बढ़े, तो इन सवालों के जवाब देकर अपना आंकलन कर सकते हैं. अगर आपको पहले से जवाब पता होंगे तो आपका रिवीजन हो जाएगा और अगर आप जवाब नहीं जानते होंगे तो आपको कुछ नई जानकारी मिलेगी.
सवाल- सातवाहन वंश के संस्थापक का नाम क्या था?
जवाब- सिमुक
सवाल- विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
जवाब- प्रशांत महासागर
सवाल- भारत ने अपना पहला अंतरिक्ष उपग्रह आर्यभट्ट किस साल लॉन्च किया था?
जवाब- भारत ने अपना पहला अंतरिक्ष उपग्रह आर्यभट्ट 1975 में लॉन्च किया था
सवाल- किस भारतीय राज्य को 'देश का अन्न भंडार' कहा जाता है?
जवाब- पंजाब
सवाल- विश्व का ऐसा कौन सा देश है, जहां रात के 12 बजे सूरज निकलता है?
जवाब- नॉर्वे (Norway) में रात के 12 बजे सूरज उगता है, इसे लैंड ऑफ मिडनाइट सन भी कहा जाता है.
सवाल- हमारे सोलर सिस्टम का सबसे ठंडा ग्रह कौन सा है?
जवाब- सौरमंडल में अब तक मापे गए सबसे ठंडे तापमान का रिकॉर्ड यूरेनस (Uranus) के नाम है, इसका टेम्प्रेचर बहुत कम -224 डिग्री सेल्सियस है.
सवाल- भारतीय संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति की नियुक्ति कौन करता है?
जवाब- भारत के राष्ट्रपति का चुनाव आर्टिकल 55 के मुताबिक प्रपोर्शनल रिप्रेजेंटेशन सिस्टम के सिंगल ट्रांसफरेबल वोट मेथड द्वारा होता है. संसद के दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) और राज्य विधायिकाओं (विधान सभाओं) के निर्वाचित सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति को चुना जाता है.
सवाल- किस जानवर को गुलाबी रंग का पसीना आता है?
जवाब- दरियाई घोड़ा (Hippopotamus)की स्किन में एक खास ग्लैंड होता है, जिस में से हिप्पो गुलाबी-लाल रंग का तैलीय तरल पदार्थ निकलता है. इसे Blood Sweat या आम बोल कीभाषा में Pink Sweat कहा जाता है.