GK Quiz: कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
Advertisement
trendingNow12405519

GK Quiz: कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?

GK Quiz in Hindi: सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं.

GK Quiz: कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?

GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - सोने की गाड़ी किस देश में चलती है?
जवाब 1 -
सोने की गाड़ी सऊदी अरब में चलती है.

सवाल 2 - चना में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
जवाब 2 -
चना में विटामिन सी पाया जाता है.

सवाल 3 - नारियल पानी किस रोग को जड़ से खत्म कर देता है?
जवाब 3 -
नारियल पानी एसिडिटी को जड़ से खत्म कर देता है.

सवाल 4 - पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 4 -
पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.

GK Quiz: झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?

सवाल 5 - कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
जवाब 5 -
कबूतर खुद को शीशे में पहचान सकता है.

Quiz: दूध के साथ क्या खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है?

सवाल 6 - भारत की सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है?
जवाब 6 - 
भारत की सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल मूली की है.

GK Quiz: सबसे ज्यादा गुस्सा किस जानवर को आता है?

सवाल 7 - आग बरसाने वाला पेड़ कहां पाया जाता है?
जवाब 7 - 
आग बरसाने वाला पेड़ मलेशिया और अफ्रीका के जंगलों में पाया जाता है.

GK Quiz: किस जानवर का दूध पीते ही इंसान बेहोश हो जाता है?

Trending news