General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.
Trending Photos
General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
सवाल 1 - बताएं आखिर किस बल्ड ग्रुप के व्यक्ति को यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है?
जवाब 1 - दरअसल, जिस व्यक्ति का ब्लड ग्रुप O- (O Negative) होता है, उसे यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है.
सवाल 2 - आखिर वो कौन सा ग्रह है, जिसे इवनिंग स्टार (Evening Star) के रूप में जाना जाता है?
जवाब 2 - बता दें कि शुक्र (Venus) वो ग्रह है, जिसे इवनिंग स्टार (Evening Star) के रूप में जाना जाता है.
सवाल 3 - बताएं टैप रूट (Tap Root) किस चीज से पौधे की रक्षा करते हैं?
जवाब 3 - दरअसल, टैप रूट कीड़ों (Worms) से पौधे की रक्षा करते हैं.
सवाल 4 - बताएं भारत के किस राज्य को मसालों के बगीचे (Garden of Spices) के रूप में जाना जाता है?
जवाब 4 - दरअसल, भारत के केरल (Kerala) राज्य को मसालों के बगीचे के रूप में जाना जाता है.
सवाल 5 - बताएं आखिर सांची का स्तूप (Stupa of Sanchi) किसके द्वारा बनाया गया था?
जवाब 5 - बता दें कि सांची का स्तूप सम्राट अशोक (Ashoka) द्वारा बनाया गया था.
सवाल 6 - आखिर वो कौन है, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 4 बार और दिन में 6 बार आता है?
जवाब 6 - जवाब 6 - दरअसल, वो है इंग्लिश का लेटर 'F', जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 बार और दिन में 6 बार आता है. इसके बारे में हमनें डिटेल में नीचे बता रखा है.
दरअसल, साल में 12 महीने होते हैं (January, February, March, April, May, June, July, August, September, October, November, December), ऐसे में इन 12 महीनों में बस February में ही 'F' लेटर आता है.
इसी तरह महीने में 2 बार यानी 1 महीने में 4 हफ्ते होते हैं (First Week, Second Week, Third Week, Fourth Week), इन चारों हफ्तों में केवल First Week और Fourth Week में ही "F" लेटर आता है.
अब बात करें हफ्ते में 3 बार आने की, एक हफ्ते में 7 दिन होते हैं (First Day, Second Day, Third Day, Fourth Day, Fifth Day, Sixth Day and Seventh Day). इन सातों दिनों में केवल First Day, Fourth Day और Fifth Day में ही 'F' लेटर आता है.
इसी तरह दिन में 6 बार, मतलब एक दिन में 24 घंटे होते हैं (One, Two, Three, Four, Five, six, Seven, Eight, Nine, Ten..... Fourteen, Fifteen........ Twenty Four). ऐसे में यहां 'F' लेटर केवल 6 बार आता है.