India Post GDS 2024 Recruitment: इंडिया पोस्ट में किसे मिली नौकरी, ये रही सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट
Advertisement
trendingNow12392126

India Post GDS 2024 Recruitment: इंडिया पोस्ट में किसे मिली नौकरी, ये रही सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट

India Post GDS 2024 Merit List: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन स्टेप में कैंडिडेट्स को अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट पेश करने होंगे, जैसे कि बर्थ सर्टिफिकेट, मैट्रिक मार्कशीट, पहचान प्रमाण और कोई भी लागू प्रमाण पत्र (जैसे, जाति, विकलांगता या EWS प्रमाण पत्र).

India Post GDS 2024 Recruitment: इंडिया पोस्ट में किसे मिली नौकरी, ये रही सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट

GDS 2024 Recruitment: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2024 के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. ये लिस्ट अभी 12 डाक मंडल (postal circles) के लिए जारी की गई है, जिनमें आंध्र प्रदेश, पंजाब, असम, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल हैं. जिन उम्मीदवारों ने GDS पदों के लिए आवेदन किया था, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक भारतीय डाक GDS पोर्टल indiapostgdsonline.gov.in पर देख सकते हैं.

यह मेरिट लिस्ट 10वीं कक्षा में मिले नंबरों के आधार पर तैयार की गई है. जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (document verification) के लिए बुलाया जाएगा. यह वेरिफिकेशन उनके चयन की पुष्टि के लिए किया जाता है. यह भर्ती अभियान भारत के 23 डाक मंडलों में 44,228 खाली पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, और प्रक्रिया आगे बढ़ने पर आगे और मेरिट लिस्ट जारी की जा सकती हैं.

How to check the GDS 2024 merit list

  • आधिकारिक इंडिया पोस्ट जीडीएस वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.

  • "GDS Online Engagement Schedule, July-2024: List-I of Shortlisted Candidates" के लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें और रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब आप मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

Job Interview: नौकरी के इंटरव्यू में क्यों कहना I Don't Know, जब मौजूद हैं 7 ऑप्शन

शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को अगले फेज: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तैयार रहना चाहिए. इस स्टेप के दौरान, उम्मीदवारों को अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट पेश करने होंगे, जैसे कि जन्म तिथि का प्रमाण, मैट्रिक मार्कशीट, पहचान प्रमाण और कोई भी लागू प्रमाण पत्र (जैसे, जाति, विकलांगता या EWS प्रमाण पत्र).

कौन हैं ASP सीमा पाहुजा? हाथरस और उन्नाव के बाद मिली बंगाल रेप-मर्डर केस की कमान

यह वेरिफिकेशन प्रक्रिया चयन को फाइनल रूप देने और उम्मीदवारों के पदों की पुष्टि करने के लिए जरूरी है. यह ध्यान रखना जरूरी है कि सही डॉक्यूमेंट पेश करने में विफलता से भर्ती प्रक्रिया से अयोग्य घोषित किया जा सकता है. जिन उम्मीदवारों को वर्तमान मेरिट लिस्ट में अपना नाम नहीं मिला है, उन्हें उपलब्ध सीटों के आधार पर जारी की जा सकती हैं आगे की लिस्ट के लिए सतर्क रहना चाहिए.

Job Search: नौकरी सर्च में भूलकर भी न करें ये 8 गलतियां

Trending news