NIRF को MHRD द्वारा अप्रूव किया गया था और 23 सितंबर 2015 को मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था.
Trending Photos
NIRF Ranking 2024 India: शिक्षा मंत्रालय 12 अगस्त, 2024 को राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2024 जारी करने वाला है. ये रैंकिंग सोमवार को दोपहर 3 बजे आधिकारिक NIRF वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध होंगी. इस रैंकिंग में इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, डेंटल, फार्मेसी, कानून और कई अन्य क्षेत्रों के बेहतरीन कॉलेज शामिल होंगे.
ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है: "इस फ्रेमवर्क में देश भर के संस्थानों की रैंकिंग करने का तरीका बताया गया है. यह तरीका मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा बनाई गई एक मुख्य समिति की सिफारिशों और समझ पर आधारित है. इस समिति ने अलग-अलग विश्वविद्यालयों और संस्थानों की रैंकिंग के लिए मुख्य बिंदु तय किए थे. इन बिंदुओं में 'पढ़ाई, सीखने और संसाधन', 'शोध और पेशेवर काम', 'पढ़ाई पूरी करने के बाद के नतीजे', 'समाज से जुड़ाव और सभी को शामिल करना', और 'दृष्टिकोण' शामिल हैं."
NIRF Ranking 2024: Parameters And Weightages
पढ़ाई, पढ़ाने के तरीके और रिसोर्सेज: 30 प्रतिशत
रिसर्च और प्रोफेशनल प्रक्टिस: 30 प्रतिशत
पढ़ाई पूरी करने के बाद के नतीजे: 20 प्रतिशत
समाज से जुड़ाव और सभी को शामिल करना: 10 प्रतिशत
एक्सपीरिएंस: 10 प्रतिशत
राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मंजूरी दी थी और इसे 23 सितंबर, 2015 को मानव संसाधन विकास मंत्री ने शुरू किया था. इस फ्रेमवर्क में देश भर के संस्थानों की रैंकिंग करने का तरीका बताया गया है.
Success Story: कौन हैं लखनऊ के DM? IAS बनने से पहले 3 बार हुए थे UPSC में फेल
Top Universities As Per NIRF Rankings 2023
भारतीय विज्ञान संस्थान
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
जामिया मिलिया इस्लामिया
जादवपुर विश्वविद्यालय
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी
अमृता विश्व विद्यापीठ
वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
हैदराबाद विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय
कलकत्ता विश्वविद्यालय
सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज
अन्ना विश्वविद्यालय
शिक्षा 'ओ' अनुसंधान
IAS सृष्टि देशमुख के बाद अब स्मिता सभरवाल की मार्कशीट वायरल, इस सब्जेक्ट में आए सबसे ज्यादा नंबर