JEE Mains Session 2 Exam Dates Revised: जेईई मेन सेशन 2 भारत के बाहर 22 शहरों समेत पूरे देश के लगभग 319 शहरों में अलग अलग केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.
Trending Photos
JEE Mains Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज, 28 मार्च को जेईई मेन 2024 सेशन 2 के लिए एग्जाम डेट्स को रिवाइज कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेंस) - 2024 सेशन 2 के लिए आवेदन किया है, वे एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर से परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
शेड्यूल के मुताबिक, जेईई मेन अप्रैल 2024 सेशन 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल 2024 को पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक) के लिए दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक, इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
12 अप्रैल को, पेपर 2ए (बी.आर्क), पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) और पेपर 2ए और 2बी (बी.आर्क और बी.प्लानिंग दोनों) पहली शिफ्ट में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.
मूल रूप से, जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षाएं 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाली थीं, लेकिन बोर्ड परीक्षाओं के साथ टकराव के कारण, परीक्षा शुरू होने की तारीख 4 अप्रैल कर दी गई. अब, एनटीए ने डेट-वाइज प्रोग्राम जारी किया है जेईई मेन्स परीक्षा और इसमें कहा गया है कि परीक्षाएं 4 अप्रैल से शुरू होंगी और 12 अप्रैल, 2024 को खत्म होंगी.
जेईई मेन सेशन 2 भारत के बाहर 22 शहरों समेत पूरे देश के लगभग 319 शहरों में अलग अलग केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.
शेड्यूल चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://jeemain.nta.ac.in/images/public-notice-for-city-intimation-for-j... है.
जेईई मेन सेशन टू सिटी इंटीमेशन स्लिप
जेईई मेन सेशन टू एग्जाम के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन दूसरे सेशन के लिए सिटी स्लिप का लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है. इसलिए, जो भी कैंडिडेट्स इस सेशन की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा. इसके बाद ही वे अपने परीक्षा शहर की जानकारी कर पाएंगे.