Quiz: लिखता हूं पर पेन नहीं, चलता हूं पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नहीं हूं, बताओ मैं कौन हूं?
Advertisement
trendingNow12368403

Quiz: लिखता हूं पर पेन नहीं, चलता हूं पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नहीं हूं, बताओ मैं कौन हूं?

GK Quiz in Hindi:  अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है.

Quiz: लिखता हूं पर पेन नहीं, चलता हूं पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नहीं हूं, बताओ मैं कौन हूं?

Quiz Questions and Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - दुनिया के कितने प्रतिशत पौधे समुंदर के अंदर पाए जाते हैं?
जवाब 1 - दुनिया के 85 प्रतिशत पौधे समुंदर के अंदर पाए जाते हैं.

सवाल 2 - भारत में कुंभ मेला कितने साल बाद लगता है?
जवाब 2 - भारत में कुंभ मेला 12 साल बाद लगता है.

सवाल 3 - इंसान का दिल 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है?
जवाब 3 - इंसान का दिल 1 मिनट में 72 बार धड़कता है.

सवाल 4 - ताश का आविष्कार किस देश में हुआ था
जवाब 4 - 9वीं सदी में तांग राजवंश के समय चीन में राजा यिजोंग की बेटी राजकुमारी तोंगचांग समय बिताने के लिए वेई कुल के सदस्यों के साथ खेलती थी. ताश का अविष्कार चीन में हुआ था.

सवाल 5 -   दुनिया में सबसे कम महिलाएं किस देश में रहती हैं?
जवाब 5 -    दुनिया में सबसे कम महिलाएं वेटिकन सिटी में रहती हैं.

GK Quiz: कौनसा शहर है जिसके नाम पर कोर्ट , बैंक, जूती, सूट, सलवार, स्टेशन और पेग भी है?

सवाल 6 -  संविधान बनाने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है?
जवाब 6 -  संविधान बनाने वाला दुनिया का पहला देश अमेरिका है.

सवाल 7 - लिखता हूं पर पेन नहीं, चलता हूं पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नहीं, बताओ मैं कौन हूं?
जवाब 7 - दरअसल, इस सवाल का जवाब है टाइपराइटर (Typewriter).

Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?

Trending news