Quiz: वो कौन सा जीव है, जो पूरी जिंदगी कभी नहीं सोता?
Advertisement
trendingNow12368382

Quiz: वो कौन सा जीव है, जो पूरी जिंदगी कभी नहीं सोता?

GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.

Quiz: वो कौन सा जीव है, जो पूरी जिंदगी कभी नहीं सोता?

Trending GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.

सवाल 1 - बताएं भारत की वो कौन सी पहली फिल्म है, जिसे ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था?
जवाब 1 - दरअसल, गांधी (Gandhi) वो पहली भारतीय फिल्म है, जिसे ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 

सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि भारत की पहली फिल्म कौन सी थी?
जवाब 2 - बता दें कि भारत की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र (Raja Harishchandra) थी.

सवाल 3 - बताएं आखिर भारत की पहली साउंड फिल्म कौन सी है?
जवाब 3 - दरअसल, भारत की पहली साउंड फिल्म आलम आरा (Alam Ara) है. 

सवाल 4 - बताएं भारत की पहली रंगीन मूवी (Coloured Movie) कौन सी है?
जवाब 4 - बता दें कि भारत की पहली रंगीन मूवी किसान कन्या (Kisan Kanya) थी. 

सवाल 5 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत की वो पहली फिल्म कौन सी है, जिसका इंग्लिश में ट्रांस्लेशन किया गया था?
जवाब 5 - दरअसल, नूरजहां (Noor Jahan) भारत की वो पहली फिल्म है, जिसका इंग्लिश में ट्रांस्लेशन किया गया था.

सवाल 6 - वो कौन सा जीव है, जो पूरी जिंदगी कभी नहीं सोता?
जवाब 6 - दरअसल, चीटी (Ant) वो जीव है, जो पूरी जिंदगी कभी नहीं सोती?

Trending news