Ram Mandir Quiz: हम आपके लिए रामायण व राम जी के जीवन से जुड़े कुछ अहम तथ्यों पर सवाल लेकर आए हैं, जिसके जरिए हम यह टेस्ट करना चाहते हैं कि आपको श्रीराम के बारे में कितना पता है.
Trending Photos
Ramayana Quiz: आप सभी ने रामायण तो जरूर देखी होगी. रामायण की कथा और श्रीराम जी की वनवास यात्रा के बारे में भी आप जरूर जानते होंगे. लेकिन रामायण से जुड़े बहुत से ऐसे तथ्त हैं, जिनके बारे में शायद आपने सुना भी नहीं होगा. कुछ ऐसे ही त्थयों को सवालों के रूप में लेकर हम आपसे रोजाना कुछ सवाल पूछेंगे और यह टेस्ट करेंगे कि आपको रामायण के बारे में कितना पता है. इसके अलावा आप भी इन सवालों का जवाब देखक अपनी नॉलेज टेस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, हम सभी जानते हैं कि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके बाद नए राम मंदिर के कपाट सभी के लिए खुल जाएंगे, और लोग राम लला के दर्शन कर सकेंगे. ऐसे में भारत में इतने बड़े अवसर से पहले हमें राम जी और उनसे जुड़े कुछ अहम तथ्यों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.
सवाल 1 - बताएं आखिर बाली के पुत्र अंगद की माता का नाम क्या था?
जवाब 1 - दरअसल, अंगद की माता और बाली की पत्नी का नाम तारा था.
सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर अंगद को किस राज्य का युवराज बनाया गया था?
जवाब 2 - बता दें कि अंगद को किष्किंधा राज्य का युवराज बनाया गया था.
सवाल 3 - आखिर अयोध्या लौटते समय श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी पष्पक विमान से कहां उतरे थे?
जवाब 3 - दरअसल, अयोध्या लौटते समय श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी पष्पक विमान से अयोध्या के पास नंदीग्राम नामक स्थान पर उतरे थे.
सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर श्रीराम के छोटे भाई भरत खड़ाऊं रखकर कहां से अयोध्या का राजपाठ चलाते थे?
जवाब 4 - बता दें कि नंदीग्राम ही वो जगह है, जहां से श्रीराम के छोटे भाई भरत खड़ाऊं रखकर अयोध्या का राजपाठ चलाते थे.
सवाल 5 - बताएं आखिर भगवान श्रीराम की सेना में वो कौन से दो वानर थे, जिनके फेके हुए पत्थर पानी में नहीं डूबते थे?
जवाब 5 - दरअसल, भगवान श्रीराम की सेना में वो दो वानर 'नल' और 'नील' थे, जिनके फेके हुए पत्थर पानी में नहीं डूबते थे और इन्ही की मदद से रामसुते का निर्माण हुआ था.