SSC: कैप और बिना शर्ट की फोटो लगाकर भरा एसएससी का फॉर्म तो हो जाएगा रिजेक्ट, ये रही गाइडलाइन
Advertisement
trendingNow12386813

SSC: कैप और बिना शर्ट की फोटो लगाकर भरा एसएससी का फॉर्म तो हो जाएगा रिजेक्ट, ये रही गाइडलाइन

SSC Notice on Signature: एसएससी ने बताया है कि फोटो किन 5 वजहों से रिजेक्ट हो जाती हैं और साइन रिजेक्ट होने का मेन कारण क्या है?

SSC: कैप और बिना शर्ट की फोटो लगाकर भरा एसएससी का फॉर्म तो हो जाएगा रिजेक्ट, ये रही गाइडलाइन

SSC Notice on Photographs: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अलग अलग पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए फोटो और साइन उचित रूप से अपलोड करने के संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक सलाह जारी की है. नोटिस में पदों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों द्वारा अपलोड किए गए साइन और फोटो को अस्वीकार करने के सामान्य कारणों की रूपरेखा दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार सलाह की समीक्षा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, यानी, ssc.gov.in पर जा सकते हैं.

SSC Advisory for Candidates: Signatures

नोटिस के मुताबिक, ज्यादातर साइन इसलिए रद्द होते हैं क्योंकि वो बहुत छोटे होते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वो बॉक्स को काटकर उसमें दस्तखत करें और ये ध्यान रखें कि साइन बॉक्स के कम से कम 80% हिस्से को भरें. नोटिस में सही और गलत साइन के उदाहरण भी दिए गए हैं.

SSC Advisory for Candidates: Photographs

  • एसएससी नोटिस में उम्मीदवारों की फोटो को रिजेक्ट करने के पांच कारण बताए गए हैं.

  • प्लेन बैकग्राउंड के बिना फोटो

  • कैप पहने हुए कैंडिडेट्स की फोटो 

  • शर्ट के बिना फोटो लेना

  • फोटो अच्छी तरह से ब्राइट न होना

  • धुंधली फोटो

 6 महीने में सिर्फ 2 मिनट करना है काम, सैलरी 1 करोड़ रुपये, लोग कह रहे भाड़ में जाए ऐसी नौकरी

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो फोटो लेते समय ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. यह जरूरी है कि फोटो क्लीयर बैकग्राउंड में और अच्छी रोशनी में लिया जाए. नोटिस में सही और गलत फोटो के उदाहरण भी दिए गए हैं.

Reliance Jio: मुकेश अंबानी ने खोला नौकरियों का पिटारा, जल्दी करो अप्लाई; लाखों में मिलेगा पैकेज

अलग-अलग पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यहां क्लिक करके पूरा नोटिस पढ़ सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

बिहार सक्षमता परीक्षा के एडमिट कार्ड, 23 से पेपर शुरू; ये रहा डाउनलोड लिंक

TAGS

Trending news