Women Colleges: ये हैं देश के टॉप विमेन कॉलेज, मिल गया दाखिला तो बन जाएगा फ्यूचर, फीस भी है कम
Advertisement
trendingNow12513161

Women Colleges: ये हैं देश के टॉप विमेन कॉलेज, मिल गया दाखिला तो बन जाएगा फ्यूचर, फीस भी है कम

Girls Colleges: आजकल हायर एजुकेशन हासिल करके लड़कियां अच्छी नौकरियां कर रही हैं. जानिए देश के टॉप महिला कॉलेजों के बारे में, जहां एडमिशन मिलने से लाइफ सेट है. अच्छी बात यह है कि इन कॉलेजों में बहुत कम फीस में पढ़ाई होती है... 

Women Colleges: ये हैं देश के टॉप विमेन कॉलेज, मिल गया दाखिला तो बन जाएगा फ्यूचर, फीस भी है कम

Top Women Colleges Of India: अब देश के ज्यादातर यूनिवर्सिटीज-कॉलेजों में लड़के-लड़कियां साथ ही पढ़ते हैं, लेकिन कुछ पेरेंट्स बेटियों को ऐसे कॉलेज में पढ़ने के लिए भेजना चाहते हैं, जहां पर सिर्फ लड़कियां पढ़ती हों. कई बार अच्छे कॉलेज खोजना मुश्किल हो जाता है या समझ नहीं आता कि कौन सा कॉलेज चुना जाएं. ऐसे में ये आर्टिकल आपकी इस दुविधा को दूर सकता है. यहां हम आपको फीस समेत के बारे में बता रहे हैं. हो सकता है कि फीस में बदलाव हो. ऐसे में फीस संबंधित डिटेल जानकारी के लिए आपको कॉलेज क ऑफिशियल वेबसाइट्स पर विजिट करना होगा...

लेडी श्रीराम कॉलेज 
दिल्ली स्थित यह संस्थान देश के सबसे प्रतिष्ठित महिला कॉलेजों में से एक है. यहां से देश की कई फेमस हस्तियों ने पढ़ाई कंप्लीट की है. इस कॉलेज में सोशल साइंस, मानविकी, कॉमर्स और बीएससी और स्टैटिक कोर्स की पढ़ाई होती है. यहां की फीस  16,000 से 27,000 रुपये तक है. 

एथिराज महिला कॉलेज
चेन्नई में स्थित यह कॉलेज अपनी बेहतरीन सुविधाओं के लिए मशहूर है. यह देश के टॉप विमेन कॉलेज से बीएससी, बीए, बीसीए एमबीए, एमसीए, एमफिल, पीएचडी जैसी डिग्रियां हासिल की जा सकती है.  एमबीए के लिए सालाना फीस 1,18,000 लगती है. जबकि, बाकी कोर्सेज के लिए 10 से 20 हजार रुपये तक ​सालाना देना पड़ता है. 

MOP वैष्णव कॉलेज
मद्रास यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड यह विमेन कॉलेज आर्ट्स और साइंस के लिए मशहूर है. यहां तमाम बैचलर डिग्री कोर्सेस, पीएचडी और एमएससी डिग्री प्रोग्राम ऑफर किए जाते हैं. यहां की फीस 20,000 से 22,000 रुपये सालाना तक है.

हंसराज विमेन कॉलेज
यह कॉलेज अपने 100 परसेंट प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए फेमस है. यहां से आप बीएसी, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, अर्थशास्त्र, बीए और एमकॉम की पढ़ाई कर सकते हैं. इसकी फीस  सालाना 30,000- 50,000 रुपये तकहै.  

सरोजिनी नायडू वनिता कॉलेज
यह विमेन कॉलेज आंध्र प्रदेश में स्थित है, जहां बीकॉम, एमकॉम, एमबीए, बीए, एमएससी आदि कोर्सेस संचालित होते हैं. यहां पढ़ाई का खर्चा 27,000 से 50,000 रुपये सालाना तक आता है.

महारानी लक्ष्मी अम्मानी कॉलेज 
देश के टॉप महिला कॉलेजों में से एक यह कॉलेज बेहतरीन शिक्षा के लिए मशहूर है. 1972 में स्थापित इस कॉलेज में बीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम जैसे कोर्स में एडमिशन मिलता है. यहां की सालाना फीस 17,000 से लेकर 25,000 रुपये तक है.

राजस्थान महिला इंजीनियरिंग कॉलेज
यह महिलाओं के सबसे टॉप के कॉलेजों में से एक है. इस कॉलेज में CSE, ECE, EE, IT,MCA और MBA जैसे कोर्स में एडमिशन मिलता है. 

कमिंस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
पुणे स्थित यह कॉलेज अपनी बेहतरीन शिक्षा के लिए पूरे देश में जाना जाता है. यहां एडमिशन मिल गया है तो समझिए करियर एक दम सेट है. यहां की फीस 1,20,000 से 1,50,000 रुपये तक है.

डॉ. MGR जानकी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस
यह चेन्नई के टॉप कॉलेजों में से एक है, जहां बीए, बीकॉम, बीबीए, बीए, बीएससी, एमए, एमएससी जैसे कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं. यहां की फीस 30,000 से 40,000 प्रति सेमेस्टर तक है.

कस्तूरबा गांधी महिला कॉलेज
तेलंगाना स्थित इस कॉलेज की स्थापना साल 1973 में हुई थी, जो देश के सबसे प्रतिष्ठित महिला कॉलेजों में से एक है. यहां की फीस 10 से 15 हजार रुपये तक है. हालांकि, कुछ कोर्सेज के लिए ज्यादा फीस देनी पड़ती है.

Trending news