UCEED 2024 Counselling Registration: UCEED के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं.
Trending Photos
UCEED Counselling 2024 Application: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे ने बीडीईएस प्रोग्राम के लिए यूसीईईडी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब, काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख आज 2 अप्रैल है. पहले यह 1 अप्रैल 2024 तक थी. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अथॉरिटी समय सीमा के बाद काउंसलिंग रिक्वेस्ट पर विचार न करें. काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाना होगा. UCEED रिजल्ट 2024 8 मार्च 2024 को घोषित किया गया था.
केवल यूसीईईडी एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार ही यूसीईईडी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के पात्र हैं. उम्मीदवार यूसीईईडी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप गाइड को फॉलो कर सकते हैं.
How to apply for UCEED Counselling 2024?
UCEED के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं.
अब होमपेज पर दिए गए एप्लिकेशन पोर्टल बटन पर क्लिक करें.
आपके द्वारा रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
अब जरूरी डिटेल के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बाद मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन फीस भरें.
एक बार पेमेंट पूरा हो जाने पर, अपने रिकॉर्ड के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ये https://portal.iitb.ac.in/bdesapp/ है.
कैंडिडेट्स को याद रखना चाहिए कि उन्हें संस्थानों के वरीयता क्रम समेत अपने आवेदन फॉर्म को एडिट करने और आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख तक इसे फिर से जमा करने की इजाजत है.
यह भी पढ़ें: PG Medical Courses: 2024 25 में पीजी मेडिकल कोर्स करना है? ये रही कॉलेजों की लिस्ट
सीटों के आवंटन के बाद उम्मीदवारों को यूसीईईडी 2024 सीट एक्सेप्टेंस फीस का भुगतान करना जरूरी है. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए सीट एक्सेप्टेंस फीस 60,000 रुपये है. जबकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 15,000 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को यह याद रखना चाहिए कि यदि कोई उम्मीदवार फीस भुगतान करने में विफल रहता है तो योग्यता के क्रम में अगले उम्मीदवार को सीट आवंटित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: NEET UG की तैयारी कर रहे हैं तो इन 8 टॉपिक्स को कर सकते हैं इग्नोर