Skill University: आपने कई बार कौशल विश्वविद्यालयों (Skill Universities) के बारे में सुना होगा. ये एक प्रकार से हायर एजुकेशन डिग्री देने वाले संस्थान हैं. चलिए जानते हैं यहां कैसे दाखिला लिया जा सकते हैं...
Trending Photos
What Is Skill University: बदलती टेक्नोलॉजी के साथ ही समय बड़ी तेजी से बदल रहा है, जिसका असर सबसे ज्यादा नौकरियों और एजुकेशन सेक्टर पर देखने को मिला है. आज के समय के केवल डिग्री के दम पर लंबे समय तक जॉब मार्केट में बने रहने बड़ी चुनौती साबित हो रही है. कॉम्पिटिशन हर दिन तेज होता जा रहा है. ऐसे में नौकरी पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है-स्किल
आजकल ज्यादातर कंपनियां अपने इम्प्लाई में ज्यादा से ज्यादा स्किल्स चाहती हैं. आपको नौकरी तभी मिलेगी जब आपमें दूसरों से कुछ एक्स्ट्रा हो, इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि जितना हो सके अपनी स्किल्स को बढ़ाने पर फोकस किया जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ सालों से Skill Universities संचालित हो रही हैं. यहां जानिए इनके बारे में..
क्या है स्किल यूनिवर्सिटी?
स्किल यूनिवर्सिटी भारत में उच्च शिक्षा डिग्री प्रदान करने वाला संस्थान है, जहां मुख्य रूप से स्किल बेस्ट ऐसी पढ़ाई पर जोर दिया जाता है, जो नौकरी के लिए संभावनाएं बढ़ाती हैं. इस यूनिवर्सिटी के जरिए सरकार व्यावहारिकता वाली पढ़ाई पर ज्यादा जोर देकर जॉब मार्केट और अवसरों के बीच के अंतर को कम या खत्म करना चाहती है.
कब हुई थी शुरुआत?
स्किल यूनिवर्सिटी की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इसका विचार रखते हुए सरकार ने कहा था कि स्किल यूनिवर्सिटी में बीवॉक (Bachelor Of Vocation), बी स्किल्स (Bachelor Of Skills), एम वॉक(Master Of Vocation) जैसे कोर्स संचालित किए जाएंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को स्किल से लैश करना है.
कैसे मिलेगा यहां दाखिला?
स्किल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए युवाओं को 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा विभिन्न कोर्सेस के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. यहां एडमिशन के लिए संस्थान द्वारा आयोजित किए जाने वाले एंट्रेंस टेस्ट को क्वालिफाई करना होता है. हर संस्थान की अपनी अलग चयन प्रक्रिया होती है.
कहां-कहां हैं स्किल यूनिवर्सिटीज?
इस समय भारत में कई स्किल यूनिवर्सिटी हैं, जिनमें निजी और सरकारी संस्थान दोनों शामिल है. यहां पढ़ने वाले युवाओं को ऐसे तैयार किया जाता है कि जॉब आसानी से मिल जाए.
सरकारी संस्थान