GK Quiz in Hindi: अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है.
Trending Photos
Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.
सवाल 1 - अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब 1 - यूपी में अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.
सवाल 2 - काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?
जवाब 2 - काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.
सवाल 3 - इंसान के शरीर में खून साफ करने का काम कौन करता है?
जवाब 3 - इंसान के शरीर में खून साफ करने का काम किडनी का है.
सवाल 4 - गौतम बुद्ध को कौन से पेड़ के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था?
जवाब 4 - बोधि वृक्ष बिहार राज्य के गया जिले में बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर में स्थित एक पीपल का वृक्ष है.
सवाल 5 - कागज के नोट जारी करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है?
जवाब 5 - कागज के नोट जारी करने वाला दुनिया का पहला देश चीन है.
सवाल 6 - किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है?
जवाब 6 - शुतुर्मुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.
सवाल 7 - दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर किसे माना जाता है?
जवाब 7 - दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर बंगाल टाइगर को माना जाता है.
सवाल 8 - कौन सा जीव जन्म लेते ही अपनी मां का शिकार कर लेता है?
जवाब 8 - बिच्छू जन्म लेते ही अपनी मां का शिकार कर लेता है.
सवाल 9 - भारत की कौन सी ऐसी नदी है जो उल्टी बहती है?
जवाब 9 - गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्य प्रदेश और गुजरात की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.