Hindi Poetry Quiz: हम आपके लिए एक क्विज लेकर आए हैं. जिसमें आपको हिंदी साहित्य से जुड़े कुछ सवालों के सही जवाब देने हैं. इन सवालों के जवाब देकर आपको बेहद मजा आएगा और आप अपना आंकलन भी कर सकते हैं...
Trending Photos
Hindi Poetry Quiz: हमारे देश में एक से एक महान कवियों और रचनाकारों ने जन्म लिया है. आज भी उनकी महान कृतियों से हमारी पाठ्य पुस्तकें सुशोभित हो रही हैं. उस दौर की रचनाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक लगती है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक साहित्य से संबंधित एक क्विज लेकर आए हैं. इसमें क्विज हिंदी साहित्य के कुछ प्रसिद्ध कविताओं, किताबों और उनके रचनाकारों से जुड़े सवालों पूछे गए हैं, जिनके जवाब आपको देने हैं. क्या आप इन सवालों के दे पाएंगे सही जवाब?
सवाल 1: उर्वशी महाकाव्य किसकी रचना है?
क) सुमित्रानन्दन पंत
ख) निराला
ग) रामधारी सिंह दिनकर
घ) महादेवी वर्मा
जवाब - उर्वशी महाकाव्य रामधारी सिंह दिनकर की रचना है.
सवाल 2: गीत फरोश कविता के रचनाकार कौन हैं?
क) भवानी प्रसाद मिश्र
ख) धर्मवीर भारती
ग) शमशेर बहादुर सिंह
घ) रामधारी सिंह दिनकर
जवाब - गीत फरोश कविता के रचनाकार भवानी प्रसाद मिश्र हैं.
सवाल 3: बादल राग कविता के रचयिता कौन हैं?
क) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
ख) धर्मवीर भारती
ग) सुमित्रानन्दन पंत
घ) महादेवी वर्मा
जवाब -सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' ने बादल राग की रचना की थी.
सवाल 4: रोटी और संसद कविता किसकी रचना है?
क) सुदामा पांडेय धूमिल
ख) महादेवी वर्मा
ग) मुक्तिबोध
घ) नागार्जुन
जवाब - रोटी और संसद कवि सुदामा पांडेय धूमिल की रचना है. इस कविता के माध्यम से धूमिल ने राजनीति पर व्यंग्य किया है.
सवाल 5: इतिहास के आंसू कविता किसकी रचना है?
क) सुमित्रानन्दन पंत
ख) रामधारी सिंह दिनकर
ग) महादेवी वर्मा
घ) धर्मवीर भारती
जवाब - इतिहास के आंसू के रचयिता रामधारी सिंह दिनकर हैं.
सवाल 6: "पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुवा, पंडित भया न कोइ
एकै आखर प्रेम का, पढ़ै सो पंडित होइ" ये किसकी रचना है?
क) कबीरदास
ख) रहीमदास
ग) सुमित्रानन्दन पंत
घ) महादेवी वर्मा
जवाब - कबीरदास