Quiz: आग बरसाने वाला पेड़ कहां पाया जाता है?
Advertisement
trendingNow11886058

Quiz: आग बरसाने वाला पेड़ कहां पाया जाता है?

GK Quiz UPSC: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं.

Quiz: आग बरसाने वाला पेड़ कहां पाया जाता है?

General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 - दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान किस देश में है?
जवाब 1 - दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान भारत में है.

सवाल 2 - किस देश में एक भी ट्रेन नहीं चलती है?
जवाब 2 - सीलैंड और भूटान समेत कई ऐसे देश हैं जहां एक भी ट्रेन नहीं चलती है.

सवाल 3 - इमली खाने से कौन सा रोग ठीक होता है?
जवाब 3 - इमली खाने से गठिया रोग ठीक होता है.

सवाल 4 - भारत की सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है?
जवाब 4 - भारत की सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल मूली की है.

सवाल 5 - आग बरसाने वाला पेड़ कहां पाया जाता है?
जवाब 5 - आग बरसाने वाला पेड़ मलेशिया और अफ्रीका के जंगलों में पाया जाता है.

सवाल 6 - बरगद के पेड़ की नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्‍या कहलाती है?
जवाब 6 - बरगद की शाखाओं से जड़े निकलकर हवा में लटकती हैं और बढ़ते हुए धरती के भीतर घुस जाती हैं एंव स्तंभ बन जाती हैं. इन जड़ों को बरोह या प्राप जड़ कहते हैं.

सवाल 7 - किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?
जवाब 7 - तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.

Trending news