GK Quiz in Hindi: जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं.
Trending Photos
General Knowledge Quiz: यूपीएससी, बैंक, रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं तो मेहनत करके उम्मीदवार पास कर लेते हैं, लेकिन जब इंटरव्यू की बारी आती है तो अच्छे-अच्छे लोगों का हालत खराब हो जाती है, क्योंकि इंटरव्यू में ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब देने में दिमाग की अच्छी खासी कसरत हो जाती है. ऐसे में हम यहां पर जीके क्विज लेकर आए हैं, जिसमें पहेलियां भी हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह दिमागी कसरत कराने वाले सवाल आपके बेहद काम आएंगे...
सवाल - भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश की दो राजधानियां हैं?
जवाब - केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की दो राजधानियां जम्मू और श्रीनगर हैं.
सवाल - अलीगढ़ शहर किस चीज के लिए मशहूर है?
जवाब - अलीगढ़ शहर तालों के लिए मशहूर है.
सवाल- मैं हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ मेरे बच्चे खा ले?
जवाब- इसका जवाब इलायची है, जिसके कवर हरा और बीज काले होते हैं.
GK Quiz: दुनिया की इकलौती चीज, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाती है?
सवाल - दुनिया में सबसे सुंदर पक्षी कौन सा है?
जवाब - राजहंस या फ्लेमिंगो की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षियों में होती है.
सवाल- बताएं वह क्या जिसमें छीलो तो छिलका नहीं, खाओ तो गूदा नहीं और काटो तो गुठली नहीं.
जवाब- दरअसल, वह चीज बर्फ है, जिसे खाने के लिए न तो छीलना पड़ता है और न तो खाने पर इसमें से गूदा और गुठली निकलती है.
सवाल- एक बुढ़िया के पास भूसे से भरी एक टोकरी है. नदी का बहाव तेज है और कोई नाव नहीं है. बुढ़िया सिर्फ तैर कर ही नदी पार कर सकती है, लेकिन भूसा पानी में बहने का डर है. फिर भी बुढ़िया ने नदी पार की और भूसे का एक तिनका नहीं बहने दिया, बताओ कैसे?
जवाब- तैर कर पार की, एक तिनका पकड़े रखा.
सवाल- कौन सा भारी है: एक टन का पत्थर या एक टन की रुई?
जवाब- दोनों बराबर हैं-इन दोनों का वजन एक टन है.
Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?