Trending Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जीके पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है, ये आपकी नॉलेज बढ़ाते हैं. यहां देखिए जीके से जुड़े कुछ सवाल...
Trending Photos
Interesting GK Quiz: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने हो या ग्रेजुएशन लेवल की या फिर देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी ही क्यों न हो, इन सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं.
ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम और सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इनके जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल चेक कर सकते हैं. इन सवालों के जवाब भी यहां दिए गए हैं, अगर आप इनका जवाब देते हैं तो इससे आपकी नॉलेज और बढ़ेगी.
सवाल - काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
जवाब - काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम के गोलाघाट और नागांव जिलों में स्थित है, जो दुनिया में एक सींग वाले गैंडों की सबसे बड़ी आबादी (दो तिहाई) के लिए प्रसिद्ध है.
सवाल - इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र किस जगह पर स्थित है?
जवाब - कलपक्कम में
सवाल - भारत में 2017 में किस कर को लागू किया गया था?
जवाब - साल 2017 में माल और सेवा कर (GST) लागू किया गया था.
सवाल - कौन सा लेख प्रधानमंत्री से संबंधित है?
जवाब - धारा 74 प्रधानमंत्री से संबंधित है. संविधान के अनुच्छेद 74 में कहा गया है कि राष्ट्रपति की सहायता और सलाह देने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक मंत्रिपरिषद होगी, जो अपने कार्यों के प्रदर्शन में ऐसी सलाह के अनुसार कार्य करेगी.
सवाल - भारतीय संगीत का उद्गम किसमें खोजा जा सकता है?
जवाब - सामवेद की संहिता में
सवाल - मिश्रित अर्थ-व्यवस्था किस आर्थिक प्रणाली का संदर्भ सूचक है?
जवाब - मिश्रित अर्थ-व्यवस्था में सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों साथ में काम करते हैं.
सवाल - आसमान की रानी किसे कहा जाता है?
जवाब - बोइंग 747 विमान कार्गो परिवहन और विशाल व्यावसायिक विमान है. इसे जंबो जेट या आसमान की रानी भी कहा जाता है.