GK Quiz Questions: किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं.
Trending Photos
GK Quiz in Hindi : जब किसी कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले चेक करते हैं कि एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
सवाल 1 - गोलगप्पे बनाने की शुरुआत किस देश में हुई थी?
जवाब 1 - गोलगप्पे बनाने की शुरुआत भारत में हुई थी.
सवाल 2 - किस पौधे को घर में लगाने से सांप नहीं आते हैं?
जवाब 2 - सर्पगंधा का पौधा घर में लगाने से सांप नहीं आते हैं.
सवाल 3 - सोने का मंदिर भारत के किस शहर में स्थित है?
जवाब 3 - स्वर्ण मंदिर भारत के अमृतसर में है.
सवाल 4 - पुष्कर मेला भारत के किस राज्य में लगता है?
जवाब 4 - पुष्कर मेला भारत के राजस्थान में लगता है.
सवाल 5 - कुत्ता किस रंग को देखकर गुस्सा हो जाता है?
जवाब 5 - कुत्ता काला रंग देखकर गुस्सा हो जाता है.
सवाल 6 - किस फसल को बोने के लिए बीज की जरूरत नहीं पड़ती है?
जवाब 6 - गन्ना बोने के लिए बीज की जरूरत नहीं पड़ती है.
सवाल 7 - किस पेड़ की पत्ती से बीड़ी बनाई जाती है?
जवाब 7 - पंडुल के पेड़ की पत्ती से बीड़ी बनाई जाती है.
सवाल 8 - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना कहां से शुरू हुई थी?
जवाब 8 - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना हरियाणा से शुरू हुई थी.
सवाल 9 - पक्षियों का राजा किसे कहा जाता है?
जवाब 9 - पक्षियों का राजा बाज को कहा जाता है.