Goa Board 10th Result 2022: गोवा बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक
Advertisement

Goa Board 10th Result 2022: गोवा बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

GBSHSE Goa Class 10 Result 2022: छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. 10वीं के रिजल्ट का ऐलान शाम 5:30 बजे किया जाएगा. इससे जुड़ी डिटेल जान लीजिए.

 

गोवा बोर्ड रिजल्ट 2022

GBSHSE Goa Board SSC Class 10 Result 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) की तरफ से आज यानी 1 जून 2022 को 10वीं (SSC) का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. परिणाम शाम 5:30 बजे आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे. जो छात्र एसएससी बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर अपने नतीजे देख सकेंगे. खास बात यह है कि छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें RESULT<space>GOA10<space>ROLLNO टाइप करके 56263 या 5676750 पर भेजना होगा. गोवा बोर्ड का परिणाम उसी मोबाइल नंबर पर मिल जाएगा. 

GBSHSE SSC Result 2022: इन स्टेप्स से करें चेक

1. गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर जाएं. 

2. वेबसाइट के होम पेज पर Goa SSC result 2022 के लिंक पर क्लिक करें. 

3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें रोल नंबर व अन्य डिटेल दर्ज करें. 

4. अब छात्रों को Submit बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

5. इस रिजल्ट को आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं. 

21 मई को जारी हुआ था 12वीं का रिजल्ट

गोवा बोर्ड ने 12वीं का परिणाम 21 मई को घोषित किया था. एचएसएससी परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.66 प्रतिशत था. कला वर्ग में उत्तीर्ण प्रतिशत 95.68 प्रतिशत, कॉमर्स में 95.71 प्रतिशत और साइंस में 93.95 प्रतिशत रहा. 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी.12वीं के रिजल्ट में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.58 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.66 रहा. गोवा बोर्ड कक्षा 12 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर जारी किया गया था.

यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जानें कब जारी होगा परिणाम

Trending news