HBSE Board Exam 2025: हर‍ियाणा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के ल‍िए जारी क‍िया प्रैक्‍ट‍िस पेपर, यहां से करें डाउनोड
Advertisement
trendingNow12442986

HBSE Board Exam 2025: हर‍ियाणा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के ल‍िए जारी क‍िया प्रैक्‍ट‍िस पेपर, यहां से करें डाउनोड

HBSE कक्षा 10 और 12 के लिए सैंपल पेपर 2024-25 जारी हो गया है. बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

HBSE Board Exam 2025: हर‍ियाणा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के ल‍िए जारी क‍िया प्रैक्‍ट‍िस पेपर, यहां से करें डाउनोड

HBSE Sample Paper 2024-25: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 10 और 12 के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. आने वाले बोर्ड एग्‍जाम में शामिल होने जा रहे छात्र इन्हें आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. HBSE सैंपल पेपर 2024-25 छात्रों को परीक्षा प्रारूप, प्रश्न प्रकार, कठिनाई स्तर और अंकन योजना से परिचित होने में मदद करेंगे. इनके साथ ही कक्षा 9 और 11 के सैंपल पेपर और अंकन मानदंड भी जारी किए गए हैं. 

UPSC टॉपर्स में होती हैं ये 10 खास बातें, आप में हैं क्‍या?

HBSE Sample Paper 2024-25: ऐसे डाउनलोड करें 
बोर्ड ने सैंपल पेपर को PDF फॉर्म में bseh.org.in पर जारी क‍िया है. इसे डाउनलोड करने के ल‍िए उम्‍मीदवारों को नीचे द‍िये गए स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे. 

GK Quiz for Students: सबसे ज्‍यादा सोते हैं ये 10 जानवर, आख‍िरी वाले का नाम तो चौंका देगा आपको

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: bseh.org.in
होमपेज पर उपलब्ध HBSE 10वीं सैंपल पेपर 2024/HBSE 12वीं सैंपल पेपर 2024 लिंक पर क्लिक करें
स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगा
इसे देखें और डाउनलोड करें

इस डायरेक्‍ट ल‍िंंक से डाउनलोड करें  

Trending news