IAS Class 10th Marksheet: आईएएस अफसर शाहिद चौधरी ने साल 1997 में दसवीं की परीक्षा पास की थी और अब जाकर उन्होंने खुलासा किया है कि उनके क्लास 10 में कितने मार्क्स आए थे.
Trending Photos
IAS Officer Shahid Choudhary Class 10th Marksheet: सोशल मीडिया पर आईएएस अफसर शाहिद चौधरी (Shahid Choudhary) की क्लास 10 की मार्कशीट (Class 10th Marksheet) खूब वायरल हो रही है. उन्होंने स्टूडेंट्स की भारी मांग पर अपनी क्लास 10 की मार्कशीट ट्विटर पर शेयर की है. आईएएस अफसर शाहिद चौधरी ने बताया कि 25 साल बाद वो इस राज को खोल रहे हैं कि क्लास 10 में उसके कितने मार्क्स आए थे? बता दें कि आईएएस अफसर शाहिद चौधरी (IAS Officer Shahid Choudhary) जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Affairs Department) में सेक्रेटरी हैं. आईएएस अफसर शाहिद चौधरी की क्लास 10 की मार्कशीट देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
छात्रों की मांग पर शेयर की मार्कशीट
आईएएस अफसर शाहिद चौधरी ने ट्वीट किया, 'छात्रों की मांग पर, मेरी 10वीं क्लास की मार्कशीट है जो 1997 से राज है.'
On students’ demand, here’s my Class-X Mark-sheet which has remained “classified” since 1997! 339/500 pic.twitter.com/9ga6tJRkHU
— Shahid Choudhary (@listenshahid) July 20, 2022
आईएएस के आए थे इतने मार्क्स
बता दें कि आईएएस अफसर शाहिद चौधरी ने साल 1997 में जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की थी. उन्होंने फर्स्ट डिवीजन में क्लास 10 की परीक्षा पास की थी. उन्होंने 500 में 339 नंबर हासिल किए थे. आईएएस अफसर शाहिद चौधरी के गणित और सामाजिक विज्ञान में 55 अंक थे. इसके अलावा इंग्लिश में 70, हिंदी में 71 और विज्ञान में 88 नंबर आए थे.
यूजर्स ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन
आईएएस अफसर शाहिद चौधरी के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए शहबाज मिर्जा ने लिखा कि सर बाकी सब ठीक है. पर लगता है गणित और सामाजिक विज्ञान में हाथ तंग था.
Sir, Baqi sab thek hae. Per lagta hae Math aur social studies mein haath tang tha
— Shahbaz Mirza (@shahbazmirza9) July 20, 2022
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि उस जमाने के 339 आज के 475 के बराबर हैं.
Us zamaney k 339 aaj k 475 k barabar hai
— TRIPLE S - StudyPlan Strategy Success (@TripleSClasses) July 21, 2022
मोहम्मद यासीन नामक एक यूजर ने लिखा कि हर कोई प्रतिभाशाली पैदा होता है लेकिन कुछ ही प्रतिभाशाली बन पाते हैं.
Everyone born brilliant but some rare became brilliant
— Mohd Yaseen (@MohdYas65018476) July 23, 2022
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर