IIT कानपुर में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 2.16 लाख तक मिलेगी सैलरी
Advertisement
trendingNow12579331

IIT कानपुर में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 2.16 लाख तक मिलेगी सैलरी

IIT Kanpur Recruitment 2024: आईआईटी कानपुर में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे पद से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते हैं.

IIT कानपुर में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 2.16 लाख तक मिलेगी सैलरी

IIT Kanpur Recruitment 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT कानपुर) ने प्रशासनिक और तकनीकी कैडर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट itk.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की आखिरी तारीख: 31 जनवरी, 2025  

वेतनमान (Pay Scale)
चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 2,16,600 रुपये तक सैलरी मिलेगी.  

IIT कानपुर भर्ती 2024: आवेदन शुल्क

ग्रुप A पदों के लिए:
- जनरल, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार: 1000 रुपये  
- एससी, एसटी, और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवार: 500 रुपये  
- महिला उम्मीदवार (सभी कैटेगरी): आवेदन शुल्क में छूट

ग्रुप B और C पदों के लिए:
- जनरल, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार: 700 रुपये  
- एससी, एसटी, और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवार: 350 रुपये  
- महिला उम्मीदवार (सभी कैटेगरी): आवेदन शुल्क में छूट

महत्वपूर्ण सूचना:
आधिकारिक सूचना के अनुसार:  
- लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति केवल अस्थायी रूप से दी जाएगी.
- नौकरी से संबंधित प्रैक्टिकल टेस्ट या इंटरव्यू से पहले, उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स उनके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दी गई जानकारी से मिलाए जाएंगे. 
- अगर डॉक्यूमेंट्स सही नहीं पाए गए, तो उम्मीदवार को आगे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

IIT कानपुर भर्ती 2024: उपलब्ध पद

1. सीनियर सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर  
2. सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर  
3. डिप्टी रजिस्ट्रार  
4. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर  
5. असिस्टेंट काउंसलर  
6. असिस्टेंट रजिस्ट्रार  
7. असिस्टेंट रजिस्ट्रार (लाइब्रेरी)  
8. हॉल मैनेजमेंट ऑफिसर  
9. मेडिकल ऑफिसर  
10. असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (केवल महिलाओं के लिए)  
11. असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर  
12. जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट  
13. जूनियर असिस्टेंट  

चयन प्रक्रिया:

1. पद संख्या 1 से 8: लिखित परीक्षा और/या एक सेमिनार या प्रेजेंटेशन के बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू.

2. पद संख्या 9: केवल इंटरव्यू.

3. बाकी पद: लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, जॉब-ओरिएंटेड प्रैक्टिकल टेस्ट, या इंस्टीट्यूट के नियमों के अनुसार अन्य चयन प्रक्रियाएं

नोट: आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक जानकारी ध्यान से पढ़ें और डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें.

Trending news