jac.nic.in, JAC Board 12th Result 2023 Live: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कामर्स का रिजल्ट जारी, ये रहे डायरेक्ट लिंक्स
Advertisement
trendingNow11716871

jac.nic.in, JAC Board 12th Result 2023 Live: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कामर्स का रिजल्ट जारी, ये रहे डायरेक्ट लिंक्स

JAC Board 12th Arts, Commerce Result Live Updates: JAC 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स के नतीजे 2023 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर जारी हो गए हैं.

 

jac.nic.in, JAC Board 12th Result 2023 Live: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कामर्स का रिजल्ट जारी, ये रहे डायरेक्ट लिंक्स
LIVE Blog

Jharkhand Board Class 12th Arts, Commerce Result Live Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा कक्षा 12 आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम आज घोषित कर दिए हैं. JAC 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर जारी हुए हैं. इस साल कॉमर्स का कुल पास प्रतिशत 88.60 फीसदी रहा, जबकि आर्ट्स का पास प्रतिशत 95.9 फीसदी  रहा है. इस साल, लगभग 8 लाख स्टूडेंट्स जेएसी कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले हफ्ते, JAC ने कक्षा 10 या मैट्रिक और कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा की. 10वीं कक्षा में कुल पास प्रतिशत 95.38 फीसदी और कक्षा 12 साइंस में पास प्रतिशत 81.45 फीसदी रहा. 

जेएसी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 के लिए मार्कशीट में बोर्ड का नाम, रिजल्ट का नाम, स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, रोल नंबर, रोल कोड, फैकल्टी का नाम, अलग अलग सब्जेक्ट में प्राप्त नंबर, प्राप्त नंबरों का टोटल स्कोर, और पासिंग स्टेट्स शामिल होगा. 

30 May 2023
17:27 PM

JAC 12th Result 2023 Declared: कश‍िश और सृष्टि बने टॉपर
आर्ट्स स्‍ट्रीम में कश‍िश परवीन टॉपर बनी हैं जबकि कॉमर्स स्‍ट्रीम में सृष्टि कुमारी ने टॉप किया है. झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं कॉमर्स स्‍ट्रीम में 88.06 फीसदी स्‍टूडेंट्स क्‍वालिफाई हुए हैं जबकि आर्ट्स स्‍ट्रीम में 95.97 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं.

17:10 PM

JAC 12th Arts Result 2023 लाइव: सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला कौन सा है?
आर्ट्स स्ट्रीम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के अनुसार शीर्ष 5 जिले हैं:

हजारीबाग - 98.470%
सिमडेगा - 98.380%
खूंटी - 98.040%
कोडरमा - 97.680%
लोहरदगा - 97.650%

16:51 PM

JAC 12th Arts, Commerce Result 2023 LIVE: रोल कोड और रोल नंबर से मिलेगी मार्कशीट
झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर लागू हो गया है.

16:27 PM

JAC 12th Result 2023 Live: आर्ट्स में 95.97 फीसदी और कॉमर्स में 88.60 फीसदी हुए पास
 झारखण्ड बोर्ड द्वारा साल 2022-23 के लिए आयोजित कक्षा 12 (कला और वाणिज्य वर्गों) की परीक्षाओं के परिणाम आज, 30 मई 2023 को घोषित किए गए. इस बार कला वर्ग में 95.97 फीसदी और वाणिज्य में 88.60 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं.

16:12 PM

JAC 12th Result 2023 Commerce Live: आधिकारिक वेबसाइट हुई क्रैश
 जैक 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 और जैक 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. परिणाम से पहले ही वेबसाइट क्रैश हो गई है. ऑप्शन तौर पर परिणाम मैसेज से भी देखे जा सकते हैं.

16:09 PM

JAC 12th Arts, Commerce Result 2023 Live: कॉमर्स स्ट्रीम के ये हैं टॉपर्स
 झारखण्ड बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 12वीं कॉमर्स में पहले तीन स्थानों पर रांची के स्टूडेंट्स हैं:-

फर्स्ट टॉपर रांची की सृष्टि कुमारी 480/500 नंबर
सेकेंड टॉपर रांची की मोहिस परवीन 479/500 नंबर
थर्ड टॉपर रांची की रिया कुमारी 475/500 नंबर

15:56 PM

How to Download JAC Result 2023 for 12th Arts and Commerce From Official Website ?

रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  www.jacresults.com और www.jac.jharkhand.gov.in पर जाएं. 

वेबसाइट के होमपेज पर आपको  ‘Results of Annual Senior Secondary Examination – 2023′ का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

अब आपको लॉगिन पेज पर रोल नंबर और दूसरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर देना है.

सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

15:35 PM

JAC 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 लाइव: क्या आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो सकती हैं?
हां, ज्यादा ट्रैफिक के कारण JAC की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो सकती है. 2020 में भी, रिजल्ट घोषित होने के 30 मिनट बाद रिजल्ट लिंक एक्टिव हो गया था क्योंकि आधिकारिक वेबसाइटों में तकनीकी खराबी आ रही थी.

15:24 PM

JAC ऐसा रहा था साल 2022 में रिजल्ट 

2022 में, कुल 92.75 प्रतिशत ने JAC कक्षा 12 की वाणिज्य परीक्षा और 97.43 प्रतिशत ने कक्षा 12 की कला परीक्षा उत्तीर्ण की.

15:17 PM

jharupdate com 12th result 2023 इंतजार खत्म, प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है शुरू

 झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 का 2.5 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार समाप्त हो गया है. रिजल्ट की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने जा रही है.

15:17 PM

jharupdate com 12th result 2023 इंतजार खत्म, प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है शुरू

 झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 का 2.5 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार समाप्त हो गया है. रिजल्ट की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने जा रही है.

15:13 PM

jac.nic.in 12th result 2023 झारखंड बोर्ड रिजल्ट
जिन स्टूडेंट्स ने इस बार झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स के एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट आज 3.30 बजे के बाद से चेक कर पाएंगे.

15:10 PM

JAC 12th Result 2023 Live: रिजल्ट कुछ ही मिनटों में होगा जारी
 झारखण्ड एकेडेमिक काउंसिल की 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कुछ ही मिनटों में कर दी जाएगी.

15:05 PM

Jharkhand Board 12th Result 2023 Live: ऐसे देखें परिणाम
झारखण्ड बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 और की संभावनाओं के बीच स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि जैक द्वारा परिणाम घोषित करने के बाद लिंक को परिषद की वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in और रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर एक्टिव किया जाएगा.

14:59 PM

Jharkhand Board 12th Commerce Result 2023 Live: झारखण्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट की घोषणा आर्ट्स के साथ
इसी प्रकार, झारखण्ड कक्षा 12 कॉमर्स स्ट्रीम और आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ घोषित किए जाएंगे. स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद अपनी मार्कशीट डाउनलोड  कर पाएंगे.

14:54 PM

Jharkhand 12th Result 2023 Live: शिक्षा विभाग सचिव और झारखण्ड बोर्ड अध्यक्ष करेंगे घोषणा
झारखण्ड कक्षा 12 कॉमर्स एवं आर्ट्स स्ट्रीम के परीक्षाफल की घोषणा राज्य सरकार के शिक्षा विभाग सचिव के. के. रवि कुमार और झारखण्ड बोर्ड अध्यक्ष अनिल कुमार महतो द्वारा संयुक्त रूप से की जा सकती है.

14:48 PM

Jharkhand Board Class 12 Result 2023 Live: जेएसी आयोजित करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
 जैक 12वीं आर्ट्स, साइंस रिजल्ट 2023 की घोषणा के लिए प्रेस-कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा.

14:44 PM

Jharkhand 10th Result 2023 Live: आज ही घोषित होगा झारखण्ड 12वीं कला, वाणिज्य परिणाम
 झारखण्ड बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 और झारखण्ड बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023 की घोषणा आज, 30 मई 2023 को ही की जाएगी.

14:36 PM

JAC 12th Result 2023 Live: एक बार में ऐसे देखें परिणाम
स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट एक बार में देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करने के बाद इसकी फिर से जांच कर लेनी चाहिए. कई बार जल्दबाजी में कई बार गलत रोल नंबर एंटर हो जाता है और रिजल्ट नहीं दिखता है.

14:30 PM

JAC Class 12th Results 2023 Live: न दिखे परिणाम तो करें यह काम
 हालांकि, यदि सही रोल नंबर दर्ज करने पर भी रिजल्ट नहीं दिखता है तो स्टूडेंट्स को कुछ देर बार फिर से प्रयास करना चाहिए. कई बार तकनीकी समस्या के चलते परिणाम नहीं दिखता है.

14:24 PM

JAC Class 12th Results 2023 Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी की जा सकती है टॉपर्स लिस्ट
 झारखंड बोर्ड 12th रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा. रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नामों की घोषणा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जा सकती है.

14:10 PM

Jharkhand Board 12th Results 2023 Live: इन वेबसाइट पर देखें परिणाम
शिक्षा सचिव और बोर्ड अध्यक्ष द्वारा एलान के बाद झारखण्ड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट 2023 को परिषद की वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in और रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर देखा जा सकेगा। साथ ही, नतीजे JagranJosh.com पर भी देखे जा सकेंगे।

14:08 PM

इन तारीखों को हुए थे एग्जाम
इस साल, JAC बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 14 मार्च से 05 अप्रैल तक आयोजित की गई हैं. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक की शिफ्ट में राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. रिजल्‍ट के संबंध में कोई भी अन्‍य अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें.

12:31 PM

रिजल्ट आज दोपहर को
JAC कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट आज दोपहर 2:30 बजे जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर विजिट कर अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट कुछ प्राइवेट रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट्स पर भी उपलब्‍ध होगा.

10:55 AM

रिजल्ट का टाइम
सूत्रों के मुताबिक, कक्षा 12 आर्ट और कॉमर्स का रिजल्ट दोपहर 2-3 बजे के आसपास जारी होने की उम्मीद है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी भी नहीं हुई है, और JAC द्वारा समय की पुष्टि होते ही आपको यहां अपडेट कर दिया जाएगा.

 

10:27 AM

पासिंग क्राइटेरिया
 न्यूनतम अंक मानदंड के अनुसार, छात्रों को मैट्रिक परीक्षा में पास घोषित करने के लिए कम से कम 30 फीसदी नंबर प्राप्त करने की जरूरत होती है. इस प्रकार 100 में से कम से कम 30 नंबर और कुल 150 नंबरों पर पास घोषित किया जाएगा.

09:59 AM

ऐसा रहा था साल 2022 में रिजल्ट

2022 में, कुल 92.75 प्रतिशत ने JAC कक्षा 12 की वाणिज्य परीक्षा और 97.43 प्रतिशत ने कक्षा 12 की कला परीक्षा उत्तीर्ण की.

 

09:30 AM

JAC Board 12th Result 2023 Live
जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in और indiaresults.com पर देख सकते हैं. छात्र अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या, ईमेल आईडी और अपना नाम दर्ज करके अपना परिणाम देख सकते हैं. परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा और छात्र भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

09:24 AM

परीक्षा कब आयोजित की गई थी?
इस साल, कक्षा 12 की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हुईं और 5 अप्रैल को समाप्त हुईं. परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:30 बजे के बीच आयोजित की गईं. 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं इससे पहले फरवरी और मार्च की शुरुआत में आयोजित की गई थीं.

09:00 AM

JAC Board 12th Result 2023 Live: कब हुए थे झारखंड बोर्ड के एग्जाम
JAC झारखंड कक्षा 12 थ्योरी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 फरवरी से 27 फरवरी, 2022 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू हुई क्योंकि यह दूसरी पाली में आयोजित की गई थी.

 

08:27 AM

JAC 12th Arts Result 2023 Live: नतीजे कब घोषित होंगे?
नतीजे आज (30 मई) घोषित किए जाएंगे. हालांकि अभी समय की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दोपहर 2 से 3 बजे के बीच रिलीज होने की उम्मीद है.

08:03 AM

JAC Board 12th Result 2023 Live2022 में ऐसा रहा था रिजल्ट

आर्ट्स स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत - 97.43%
कॉमर्स के लिए पास प्रतिशत - 92.75%

07:38 AM

JAC 12th Arts Result 2023 Live: How to check results?
स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in and indiaresults.com पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 
अब मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें. 
अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.

07:22 AM

ये हैं झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट

- jacresults.com

- jac.jharkhand.gov.in

- jac.nic.in

- indiaresults.com. 

07:18 AM

JAC Board 12th Result 2023 Live
रिजल्ट एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in से कला और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए जेएसी कक्षा 12 बोर्ड परिणाम 2023 की जांच कर सकेंगे.

Trending news