MPSC 2024 Results: ग्रुप बी और सी पदों के ल‍िए आयोजित हुई परीक्षा के पर‍िणाम घोष‍ित, चेक करें
Advertisement
trendingNow12441873

MPSC 2024 Results: ग्रुप बी और सी पदों के ल‍िए आयोजित हुई परीक्षा के पर‍िणाम घोष‍ित, चेक करें

MPSC 2024 : महाराष्‍ट्र लोक सेवा आयोग ने ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के ल‍िए आयोज‍ित परीक्षा के पर‍िणाम जारी कर द‍िये हैं. अपनी आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर मेर‍िट ल‍िस्‍ट भी जारी कर दी है. 

MPSC 2024 Results: ग्रुप बी और सी पदों के ल‍िए आयोजित हुई परीक्षा के पर‍िणाम घोष‍ित, चेक करें

MPSC Result 2024 :  महाराष्‍ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने  MPSC 2024 परीक्षा के पर‍िणाम जारी कर द‍िये हैं. आयोग ने ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के ल‍िए ये परीक्षा आयोज‍ित की थी. ज‍िन लोगों ने 14 से 16 अगस्‍त 2024 को आयोज‍ित कॉमन स्‍क्रीन‍िंग टेस्‍ट (CET) में ह‍िस्‍सा ल‍िया था, वे अपना र‍िजल्‍ट आध‍िकार‍िक वेबसाइट www.mpsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर प्रोव‍िजनल मेर‍िट ल‍िस्‍ट जारी कर दी गई है. र‍िजल्‍ट PDF फॉर्म में जारी क‍िया गया है, ज‍िसमें शॉर्टल‍िस्‍ट हुए उम्‍मदवारों के साथ उनके पर्सेंटाइल स्‍कोर औ एप्‍लीकेशन नंबर की जानकारी दी गई है.  

पुल‍िस की वर्दी में रस्‍सी क्‍यों होती है? क्‍या है इसका इस्‍तेमाल ?

 

मेर‍िट ल‍िस्‍ट में ज‍िन उम्‍मीदवारों के नाम हैं, उन्‍हें डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन राउंड के ल‍िए पहुंचना होगा. 

MPSC Result 2024 ऐसे चेक करें :
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.mpsc.gov.in पर जाएं. 
होमपेज पर, “उम्मीदवार सूचना” टैब के अंतर्गत “परिणाम अनुभाग” पर जाएं. 
“MPSC परिणाम 2024” शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें. 
एक नया पेज MPSC मेरिट सूची 2024 को PDF प्रारूप में प्रदर्शित करेगा. 

मिलिए कश्मीर की पहली महिला IAS अधिकारी से, MBBS छोड़ दो बार पास की UPSC

CTRL+F कुंजी का उपयोग करें और अपनी चयन स्थिति जानने के लिए अपना नाम दर्ज करें. यदि आपका नाम सूची में दिखाई देता है, तो आपने परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है.

विकसित भारत फेलोशिप के लिए आवेदन शुरू, 2 लाख रुपये तक का म‍िलेगा स्‍टाइपेंड

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मेरिट सूची की अच्छी तरह से जांच करें और चयन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आगामी दस्तावेज सत्यापन दौर के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार करें.  

Trending news