DSSSB PA Admit Card 2024 Download: एडमिट कार्ड आधिकारिक साइट dsssb.delhi.gov.in पर ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है और उम्मीदवारों को लिंक पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने होंगे.
Trending Photos
DSSSB Admit Card 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 31 अगस्त, 2024 से निर्धारित टियर थ्री PET/स्किल टेस्ट राउंड के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बोर्ड 31 अगस्त से 09 सितंबर, 2024 तक पर्सनल असिस्टेंट (दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट) और पर्सनल असिस्टेंट (फैमिली कोर्ट) के पदों के लिए PET/ स्किल टेस्ट आयोजित करेगा. जिन उम्मीदवारों को PET/ स्किल टेस्ट राउंड के तीसरे राउंड में शामिल होना है, वे अपने एडमिट कार्ड DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट यानी dsssb.delhi.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक
एडमिट कार्ड आधिकारिक साइट dsssb.delhi.gov.in पर ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है और उम्मीदवारों को लिंक पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने होंगे.
हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं- DSSSB एडमिट कार्ड 2024 लिंक
डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड 2024 ओवरव्यू
पर्सनल असिस्टेंट (दिल्ली जिला न्यायालय) और पर्सनल असिस्टेंट (पारिवारिक न्यायालय) के पदों के लिए DSSSB PET/कौशल परीक्षा 31 अगस्त से 09 सितंबर, 2024 तक पोस्ट कोड 801/24 के तहत निर्धारित है. सभी आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पपर एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी देख सकते हैं.
डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड 2024: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
आप नीचे दिए गए स्टेप का पालन करने के बाद डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं.
डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं
होम पेज पर 'LINK TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR SKILL TEST FOR POST 801/24 (SR. PA AND PA)' के लिंक पर क्लिक करें.
लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें.
डिटेल सबमिट करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
एडमिट कार्ड की एक कॉपी प्रिंट करें.
Dangerous Destinations: ये हैं वो 10 देश जो स्टूडेंट्स के लिए नहीं हैं सेफ