Indian Navy Agniveer Admit Card 2024 OUT: नेवी में अग्निवीर भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, यहां से डाउनलोड करें MR SSR कॉल लेटर
Advertisement
trendingNow12317175

Indian Navy Agniveer Admit Card 2024 OUT: नेवी में अग्निवीर भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, यहां से डाउनलोड करें MR SSR कॉल लेटर

Indian Navy Agniveer Admit Card: भारतीय नौसेना अग्निवीर एडमिट कार्ड 2024 agnivirnavy.cdac.in पर जारी किया गया है.  एसएसआर के लिए परीक्षा 09 से 11 जुलाई और एमआर के लिए 12 से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.

Indian Navy Agniveer Admit Card 2024 OUT: नेवी में अग्निवीर भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, यहां से डाउनलोड करें MR SSR कॉल लेटर

Indian Navy Agniveer Admit Card 2024 Download: भारतीय नौसेना ने एसएसआर के लिए 09 से 11 जुलाई और एमआर उम्मीदवारों के लिए 12 से 15 जुलाई तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा (आईएनईटी) के लिए एसएसआर और एमआर के लिए अग्निवीर एडमिट कार्ड भारतीय नौसेना अग्निवीर की वेबसाइट - agnieernavy.cdac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

Indian Navy Admit Card Download Link 2024
यहां एडमिट कार्ड लिंक भी दिया गया है.  कैंडिडेट्स को अपने डिटेल का इस्तेमाल करके दिए गए लिंक पर लॉगिन करना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, "अग्निवीर 02/2024 के लिए INET SSR उम्मीदवारों के लिए 09 जुलाई 2024 से 11 जुलाई 2024 तक और MR उम्मीदवारों के लिए 12 जुलाई 2024 से 15 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाएगा. CBT परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी लाइव हैं."

Indian Navy Agniveer SSR MR Admit Card Link - Download Here

How to download Indian Navy Admit Card 2024 for SR MMR

  • कैंडिडेट्स यहां दिए गए स्टेप फॉलो करके अपना संबंधित एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

  • भारतीय नौसेना अग्निवीर की वेबसाइट - agnivirnavy.cdac.in पर जाएं और फिर 'अग्निवीर नेवी 02/2024 SSR & MR' पर क्लिक करें.

  • अब, लॉगिन बटन पर क्लिक करें और अपने 'रजिस्टर्ड ईमेल' और 'पासवर्ड' का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में लॉगिन करें.

  • एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • भारतीय नौसेना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले लें.

Indian Navy MR Exam Pattern 2024

  • इंग्लिश, साइंस, मैथ्स और जनरल इंटेलिजेंस के 100 सवाल होंगे. हर सही जवाब के लिए 1 नंबर दिया जाएगा और हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

  • आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, "हॉल टिकट, भुगतान या आवेदन के स्टेटस से संबंधित किसी भी सवाल के लिए, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे वर्किंग डेज में 09:00 से 17:30 के बीच +91-9363322818 पर कॉल कर सकते हैं."

  • अग्निवीर (एसएसआर/एमआर) - 02/2024 बैच का चयन आईएनईटी, पीएफटी, लिखित परीक्षा और भर्ती मेडिकल टेस्ट पर आधारित होगा.

Trending news