GK Quiz: आज हम आपके लिए जीके के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो आपके बहुत काम के हैं. इन सवालों के जवाब भी बेहद आसान हैं. ये क्विज सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की है...
Trending Photos
Interesting GK Quiz: जनरल नॉलेज क्विज़ नॉलेज बढ़ाने करने का एक मजेदार तरीका है. हालांकि, कभी-कभी आपकी प्रश्नोत्तरी के लिए मज़ेदार, लेकिन चुनौतीपूर्ण प्रश्नों के बारे में सोचना मुश्किल हो सकता है. यहां दी गई इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं.
नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम फिर जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं जो आपके बहुत काम की, लेकिन आसान भी हैं. इन सवालों के जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल टेस्ट कर सकते हैं.
सवाल - आईपीएल (IPL) की शुरुआत कब हुई थी?
जवाब - आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी.
सवाल- भारत का एक राज्य ऐसा है, जिसकी राजभाषा हिंदी नहीं है?
जवाब- नागालैंड की राजभाषा हिंदी नहीं बल्कि अंग्रेजी है. यहां सरकारी कामकाज भी अंग्रेजी में ही होता है.
सवाल - किस नदी को 'राजस्थान की जीवन रेखा' कहा जाता है?
जवाब - रेगिस्तानी राज्य 'राजस्थान की जीवन रेखा' लूनी नदी को कहा जाता है.
सवाल - नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब - एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक देश इंडोनेशिया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर फलीपिंस है, जबति तीसरे नंबर पर भारत का नाम आता है.
सवाल - कौन सा देश है, जहां भीख मांगने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है?
जवाब - यूरोपीय देश स्वीडन स्थित 'एस्किलस्टूना' है. इस देश की आबादी करीब एक लाख है. यहां कुछ साल पहले भीख मांगने वालों के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया.
सवाल- भारत में कौन-सी नदी दो राज्यों की लाइफलाइन है?
जवाब- सिक्किम की सबसे बड़ी नदी तीस्ता, जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल को समृद्ध बनाती हैं, इसलिए इसे इन दोनों राज्यों का लाइफलाइन भी कहा जाता है.
सवाल- किस नदी को लंदन की गंगा नदी कहा जाता है?
जवाब- वहां बहने वाली टेम्स नदी लंदन की गंगा कहलाती है.