PNB Recruitment 2024: पूरे भारत में 2700 पदों के लिए पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती, ये रही एग्जाम डिटेल
Advertisement
trendingNow12316007

PNB Recruitment 2024: पूरे भारत में 2700 पदों के लिए पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती, ये रही एग्जाम डिटेल

Latest Bank Jobs 2024: कैंडिडेट्स pnbindia.in पर जाकर इससे जुड़ी पूरी जानकारी और अपडेट ले सकते हैं. आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. 

PNB Recruitment 2024: पूरे भारत में 2700 पदों के लिए पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती, ये रही एग्जाम डिटेल

Punjab National Bank Jobs: पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में अप्रेंटिश (Apprentice) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है. पूरे देश में कुल 2700 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।. आवेदन 30 जून से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2024 है. बैंक द्वारा किसी भी ऑफलाइन आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़कर योग्यता, पदों की संख्या, सेलेक्शन प्रोसेस और बाकी जानकारी चेक कर सकते हैं.

PNB Apprentice Notification 2024

नेटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx है.

PNB Apprentice EXAM 2024

जिन कैंडिडेट्स का आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाता है, उन्हें 28 जुलाई को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को जनरल / वित्तीय जागरूकता, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एंड रीजनिंग एप्टिट्यूड और कंप्यूटर के सवाल आएंगे. हर सेक्शन में 25 नंबर के 25 सवाल होंगे.

PNB Apprentice Vacancy Details

बैंक प्रशासनिक संचालन सुविधा को ध्यान में रखते हुए, प्रशिक्षण के लिए राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के भीतर किसी भी सर्कल को आवंटित करने का अधिकार रखता है. इस भर्ती प्रक्रिया से पूरे देशभर में 2700 अप्रेंटिंस की भर्ती की जाएगी. 

PNB Apprentice Eligibility Criteria
Educational Qualification:
इसके लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए. 

आयु सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल रखी गई है. 

PNB Apprentice Salary
कैंडिडेट्स एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर रखा जाएगा. कैंडिडेट्स को स्टाइपेंड इस तरह मिलेगा.
रूरल/ सेमी अर्बन - 10,000 रुपये
अर्बन - 12,000 रुपये
मेट्रो - 15,000 रुपये

Selection Process for PNB Apprentice
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा की परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

How to Apply for PNB Apprentice Recruitment 2024

  • पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • रिक्रूटमेंट सेक्शन में 'CLICK HERE TO APPLY ONLINE' लिंक पर क्लिक करें.

  • यह आपको नई वेबसाइट (bfsissc.com) पर रीडायरेक्ट करेगा.

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.

  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन फीस का भुगतान कर दें. 

  • अब आप अपना फॉर्म सबमिट कर दें और इसका एक प्रिंट आउट ले लें. 

आवेदन फीस

PwBD - 400/-+GST @18% = 472 रुपये
Female/ SC/ ST - 600/-+GST @18% = 708 रुपये
GEN/OBC - 800/-+GST@18% = 944 रुपये

TAGS

Trending news