UPPSC Exam: लोक सेवा आयोग के सामने हो रहा बवाल, छात्र सड़क पर उतरे; हंगामा क्यूं है बरपा?
Advertisement
trendingNow12509238

UPPSC Exam: लोक सेवा आयोग के सामने हो रहा बवाल, छात्र सड़क पर उतरे; हंगामा क्यूं है बरपा?

UPPSC News: एग्जाम शेड्यूल जारी होने के बाद से कैंडिडेट्स ने परीक्षा दो दिन में कराने का विरोध शुरू कर दिया.

UPPSC Exam: लोक सेवा आयोग के सामने हो रहा बवाल, छात्र सड़क पर उतरे; हंगामा क्यूं है बरपा?

UP Sarkari Naukri Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्री और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ एआरओ) की परीक्षा अलग अलग तारीखों पर कराने के फैसले के विरोध में कैंडिडेट्स ने आज 11 नवंबर से उप्र लोक सेवा आयोग के सामने आंदोलन शुरू कर दिया है. पुलिस और कैंडिडेट्स के बीच नोकझोंक भी हुई है. पुलिस ने कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज भी किया है. प्रतियोगी छात्र रमाकांत यादव ने कहा कि आयोग द्वारा दो दिन में परीक्षा कराना नियम के खिलाफ है.

उन्होंने कहा कि नोटिफिकेशन में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि परीक्षा दो दिनों में कराई जाएगी. उनकी मांग है कि पहले की तरह एक ही दिन में परीक्षा आयोजित कराई जाए. एक अन्य छात्र ने कहा कि यदि आयोग दो दिन परीक्षा कराने का अपना फैसला नहीं बदलता है तो प्रतियोगी छात्र 11 नवंबर से आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

आयोग ने पिछले मंगलवार को इन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी. जहां पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर की तारीख घोषित की गई है, वहीं समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ, एआरओ) प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तारीख घोषित की गई है.

एग्जाम शेड्यूल जारी होने के बाद से कैंडिडेट्स ने परीक्षा दो दिन में कराने का विरोध शुरू कर दिया और पिछले दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना भी दिया.

सपा ने UPPSC कैंडिडेट्स का किया सपोर्ट
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से आरओ-एआरओ (समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी) और पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षाएं एक ही तारीख पर कराने की मांग कर रहे कैंडिडेट्स का सपोर्ट करते हुए रविवार को कहा कि समाजवादी उनकी (कैंडिडेट्स की) "जायज मांग" के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

सपा मुख्‍यालय से रविवार शाम जारी एक बयान के अनुसार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा भर्ती नहीं छलावा करती है और जब एक छल पकड़ा जाता है, तो भाजपाई दूसरा धोखा ले आते हैं."

यादव ने कहा, "अब यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ की परीक्षा में दो शिफ्ट की भाजपाई साजिश को कैंडिडेट्स भांप गए हैं, इसीलिए उसके खिलाफ आंदोलनरत हैं और समाजवादी उनकी आवाज में अपनी आवाज मिलाते हैं और उनकी जायज मांग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं."

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) काफी समय से इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को राहत देते हुए आरओ-एआरओ (समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी)-प्री और पीसीएस-प्री की परीक्षा की नई तारीख मंगलवार को घोषित की. यहां जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी.

बयान के अनुसार आरओ-एआरओ की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन पालियों जबकि प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस)-प्री परीक्षा सात और आठ दिसंबर को दो सेशन में होगी. यूपीपीएससी के अनुसार उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सात और आठ दिसंबर को किया जाएगा. यह परीक्षा प्रदेश के 41 जिलों में दो शिफ्ट में होगी.

बयान के अनुसार परीक्षा का पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी. वहीं आरओ-एआरओ प्री की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कुल तीन शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी.

पहले DSP, फिर 5 साल बाद UPSC क्रैक और बनीं IAS, बाद में जाना पड़ा जेल

बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, फिर क्रैक किया यूपीएससी एग्जाम और बन गईं IPS अधिकारी

TAGS

Trending news