Taxi Ride Safety Tips: अगर आप भी देर रात ऑफिस से घर जाने के लिए कैब बुक करती हैं, तो आपको कुछ सेफ्टी टिप्स फॉलो करने चाहिए. कैब बुक करते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें...
Trending Photos
Women Safety Tips: देश में महिलाओं के साथ होते अपराधों ने सबकी नींदें छीन ली हैं. रात में तो छोड़िए दिन में भी कम भीड़भाड़ वाली जगहों से गुजरने में डर लगने लगा है. हालांकि, हालात जो हो घर से बाहर तो निकलना ही पड़ता है चाहे नौकरी हो या दूसरे कामकाज. वहीं, इमरजेंसी सर्विसेस और ज्यादातर निजी कंपनियों में देर रात तक काम चलता है. हालांकि, नाइट में ऑफिस कैब की फैसिलिटी मिलती है, लेकिन हो सकता है कि कई बार आपको पर्सनल व्हीकल या कैब बुक करके घर लौटना पड़ता होगा. ऐसे में शाम के कभी भी आपको अकेले कैब से सफर करना पड़ता है तो इस दौरान आपको कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मुश्किल पड़ने पर आपके काम आएंगे...
अपनी लोकेशन भेजें
कैब या ऑटो में बैठते ही सबसे पहले अपनी परिवार के एक-दो सदस्यों से अपने लाइव लोकेशन शेयर करना ना भूलें, जिससे आपकी लोकेशन आसानी से ट्रैक कर पाएं और उन्हें पता रहे कि आपको घर आने में कितना वक्त लगेगा. अगर इस बीच आपकी कैब कहीं पर रूकती है तो वो चेक कर पाएंगे. अगर इस दौरान आपको कोई खतरा महसूस होता है तो आपके इमरजेंसी बटन पर क्लिक करते ही उन्हें जानकारी मिल जाएगी.
कैब और ड्राइवर की डिटेल
कैब में बैठने से पहले उसका नंबर चेक करना न भूलें. कई बार किसी और नंबर की गाड़ी भी आ जाती है. ड्राइवर को उसी रास्ते से घर ले जाने को कहे, जो आप जानती हों. अगर कभी रूट चेंज करना भी पड़ जाए तो भीड़भाड़ वाला एरिया ही चुने. इसके अलावा अपनी लोकेशन ऑन करके ही राइड करने को कहें.
कॉल या मैसेज करके फौरन दें जानकारी
अगर आपका ड्राइवर ठीक से गाड़ी नहीं चला रहा है या लंबे और सुनसान रास्ते से गाड़ी ले जा रहा हो, या फिर आपसे गलत व्यवहार करे तो तुरंत ही अपने दोस्तों या फैमिली में किसी को कॉल या मैसेज करके बता दें. कैब नंबर और ड्राइवर की डिटेल्स उनके साथ जरूर शेयर करें. अगर कुछ ज्यादा गड़बड़ नजर आए तो दोस्त को पुलिस में सूचना देने के लिए भी कह सकती हैं.
फोन की बैटरी रखें फुल चार्ज
कभी भी ट्रैवल के दौरान अपना फोन फुल चार्ज रखें या पावर बैंक पास रखें, ताकि घर पहुंचने तक फोन की बैटरी खत्म न हो. इससे आपको किसी मुसीबत में पड़ने पर फोन बंद होने के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा. याद रखें किसी भी तरह का खतरा महसूस होने पर फोन ही आपका सबसे बड़ा हथियार है, जो आपको किसी की मदद न मिल पाने तक सेफ रख सकता है.