किरिबाती से ही क्यों शुरू होता है Happy New Year, सबसे आखिर में कौन सा देश मनाता है नया साल?
Advertisement
trendingNow12037853

किरिबाती से ही क्यों शुरू होता है Happy New Year, सबसे आखिर में कौन सा देश मनाता है नया साल?

New Year In World: नए साल के स्वागत में होने वाले जश्न और पार्टी को लेकर दुनिया में हर कोई एक्साइटेड होता है. इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे कि भारतीय समय के अनुसार किस देश में कब नया साल मनाया जाता है. 

किरिबाती से ही क्यों शुरू होता है Happy New Year, सबसे आखिर में कौन सा देश मनाता है नया साल?

New Year 2024 Celebration: ऐसे में पूरी दुनिया के लोग आज नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं, तो कहीं लोग नए साल के जश्न को लेकर तैयारियों में व्यस्त हैं. जी हां, ये जानकर थोड़ा अजीब लगेगा कि दुनिया के कई देशों में नए साल का काउंटडाउन शुरू हो गया है, तो वहीं विश्व के कई हिस्सों में नए साल का आगाज भी हो चुका है.

भारतीयों को भी बड़ी बेसब्री से न्यू ईयर का इंतजार है, जिसमें कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. वहीं, एक ओर दुनिया के कोने-कोने से नए साल पर लोगों के जश्न मनाने और पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल रही हैं. दुनिया के सभी हिस्सों में अलग-अलग समय पर नए साल की शुरुआत होती है. आइए जानते हैं कि 

नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां
न्यू ईयर का वेलकम तो पूरी दुनिया में होता है, लेकिन धरती के अलग-अलग हिस्सों पर टाइम का फर्क पड़ जाता है. इसी कारण विश्व के सभी देशों में एक ही समय पर न्यू ईयर का जश्न नहीं मनाया जाता है. ऐसा इंटरनेशनल डेट लाइन के कारण होता है. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के अनुसार विभिन्न हिस्सों के लिए अलग-अलग टाइम जोन निर्धारित है.

इस टाइम जोन के हिसाब से जिस देश में सबसे पहले रात के 12 बजते हैं, वहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन शुरू कर दिया जाता है.  ऐसे में भारतीय समय के अनुसार विश्व के कुछ देश ऐसे हैं, जो दूसरे देशों की तुलना में नया साल जल्दी मनाएंगे.  

ये देश हैं सबसे पहले मनाते हैं नया साल
किरीटीमाटी द्वीप , जिसे क्रिसमस द्वीप भी कहते हैं और किरिबाती का हिस्सा नए साल का सेलिब्रेशन लगभग पूरा दिन पहले ही कर देगा. इसके अलावा मध्य प्रशांत महासागर में 10 अन्य सबसे निर्जन द्वीपों की एक श्रृंखला पर नए साल का स्वागत होगा. 

जानें कब कहां मनाया जाता है न्यू ईयर
किरिबाती  - 31 दिसंबर, 10:00 GMT (31 दिसंबर, 15:30 IST)
न्यूज़ीलैंड - 31 दिसंबर, सुबह 11:00 बजे GMT (शाम 4.30 बजे IST)
ऑस्ट्रेलिया - 31 दिसंबर, दोपहर 1:00 बजे GMT (6.30 बजे IST)
जापान, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया - 31 दिसंबर, दोपहर 3:00 बजे GMT (8.30 बजे IST)
चीन, मलेशिया, सिंगापुर, हांगकांग, फिलीपींस - 31 दिसंबर, शाम 4:00 बजे GMT (9.30 बजे IST)
थाईलैंड, वियतनाम, कंबोडिया - 31 दिसंबर, शाम 5:00 बजे GMT (रात 10.30 बजे IST)
भारत और श्रीलंका- 31 दिसंबर, शाम 5:30 बजे GMT (रात 12:00 बजे IST)
यूएई, ओमान, अज़रबैजान - 31 दिसंबर, रात 8:00 बजे GMT (1 जनवरी, 1.30 बजे IST)
ग्रीस, दक्षिण अफ्रीका, साइप्रस, मिस्र, नामीबिया - 31 दिसंबर, रात 10:00 बजे GMT (1 जनवरी, सुबह 3.30 बजे IST)
जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, मोरक्को, कांगो, माल्टा - 31 दिसंबर, रात 11:00 बजे GMT (1 जनवरी, सुबह 4.30 बजे IST)
यूके, आयरलैंड, पुर्तगाल - 1 जनवरी, रात 12:00 बजे GMT (सुबह 5.30 बजे IST)
ब्राज़ील, अर्जेंटीना, चिली - 1 जनवरी, सुबह 3:00 बजे GMT (सुबह 8.30 बजे IST)
प्यूर्टो रिको, बरमूडा, वेनेजुएला, यूएस वर्जिन आइलैंड्स, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स - 1 जनवरी, सुबह 4 बजे GMT (सुबह 9.30 बजे IST)
यूएस ईस्ट कोस्ट (न्यूयॉर्क, वाशिंगटन डीसी, आदि), पेरू, क्यूबा, ​​​​बाहमास - 1 जनवरी, सुबह 5:00 बजे GMT(सुबह 10.30 बजे IST)
मेक्सिको, कनाडा के कुछ हिस्से और अमेरिका - 1 जनवरी, सुबह 6:00 बजे GMT (सुबह 11.30 बजे IST)
यूएस वेस्ट कोस्ट (लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को आदि) - 1 जनवरी, सुबह 8 बजे GMT (दोपहर 1.30 बजे IST)
हवाई, फ़्रेंच पोलिनेशिया - 1 जनवरी, सुबह 10 बजे GMT (दोपहर 3.30 बजे IST)
समोआ - 1 जनवरी, सुबह 11 बजे GMT (शाम 4.30 बजे IST)
बेकर द्वीप, हाउलैंड द्वीप - 1 जनवरी, दोपहर 12 बजे GMT (शाम 5.30 बजे IST)

सबसे आखिरी में नया साल मनाने वाला हिस्सा
पूरे विश्व में अलग-अलग हिस्सों में एक के बाद एक नया साल मनाते हैं. पृथ्वी का हमेशा एक हिस्सा सबसे अंत में आता है. ऑफिशियल तौर पर नया साल मनाने वाला आखिरी देश अमेरिका है. बेकर द्वीप और हावलैंड द्वीप के निर्जन अमेरिकी क्षेत्र में दिन समाप्त होता है, जहां कोई नहीं रहता है. इस तरह से देखा जाए तो नए साल का जश्न मनाने वाला आखिरी देश समोआ है.

Trending news