NTA ने SWAYAM 2024 जुलाई सेशन के लिए शुरू किया रजिस्ट्रेशन, दिसंबर में होंगे एग्जाम
Advertisement
trendingNow12470019

NTA ने SWAYAM 2024 जुलाई सेशन के लिए शुरू किया रजिस्ट्रेशन, दिसंबर में होंगे एग्जाम

NTA SWAYAM 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) जुलाई 2024 सेशन की परीक्षा 7, 8, 14 और 15 दिसंबर को दो शिफ्ट में 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.

NTA ने SWAYAM 2024 जुलाई सेशन के लिए शुरू किया रजिस्ट्रेशन, दिसंबर में होंगे एग्जाम

SWAYAM 2024 July Session Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) 2024 जुलाई सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एजिलिबल कैंडिडेट 31 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट- swayam.nta.ac.in के माध्यम से NTA SWAYAM जुलाई 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, उम्मीदवार 1 नवंबर से 3 नवंबर, 2024 तक NTA वेबसाइट पर अपने एप्लिकेशन डिटेल में सुधार कर सकेंगे.

NTA SWAYAM 2024: आवेदन शुल्क

NTA SWAYAM 2024 की जुलाई परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को पहले कोर्स के लिए 750 रुपये और बाकी अन्य कोर्स के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा. ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए, पहले कोर्स के लिए शुल्क 500 रुपये और प्रत्येक अन्य कोर्स के लिए 400 रुपये है.

क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से आवेदन शुल्क के सफल भुगतान की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, रात 11:50 बजे तक है.

NTA SWAYAM 2024 जुलाई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट - exam.nta.ac.in/swayam पर जाए.

स्टेप 2: होमपेज पर, SWAYAM 2024 जुलाई रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब, नए रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म पूरा करें.

स्टेप 4: अब सिस्टम द्वारा जनरेटेड रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.

स्टेप 5: अब, ऑनलाइन एप्लिकेशन फ़ॉर्म भरें और एक फोटो, सिग्नेचर और कैटेगरी/पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो) अपलोड करें.

स्टेप 6: अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें.

स्टेप 7: एप्लिकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

NTA SWAYAM परीक्षा 7, 8, 14 और 15 दिसंबर को दो शिफ्ट में 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. शिफ्ट 1 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और उसके बाद शिफ्ट 2 दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र इंग्लिश में होगा, लैग्वेज कोर्स को छोड़कर, जहां इसे प्रोवाइज किया जाएगा, वहां इसे संबंधित भाषा में प्रदान किया जाएगा. SWAYAM जुलाई 2024 परीक्षा 525 विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी.

Trending news