Rajasthan BSTC Allotment Result 2024: राउंड 3 के ल‍िए अलॉटमेंट ल‍िस्‍ट जारी, डायरेक्‍ट ल‍िंक पर चेक करें
Advertisement
trendingNow12432719

Rajasthan BSTC Allotment Result 2024: राउंड 3 के ल‍िए अलॉटमेंट ल‍िस्‍ट जारी, डायरेक्‍ट ल‍िंक पर चेक करें

Rajasthan BSTC Allotment Result 2024: प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान ने बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (बीएसटीसी) कार्यक्रम के लिए तीसरे दौर की अलॉटमेंट ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. इस डायरेक्‍ट ल‍िंक पर चेक करें.

Rajasthan BSTC Allotment Result 2024: राउंड 3 के ल‍िए अलॉटमेंट ल‍िस्‍ट जारी, डायरेक्‍ट ल‍िंक पर चेक करें

Rajasthan BSTC 2024 Third Round Allotment List:  प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने राजस्थान में बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (BSTC) प्रोग्राम के लिए तीसरे दौर की अलॉटमेंट ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं. इस साल, छह लाख से अधिक उम्मीदवारों ने BSTC प्रोग्राम के लिए आवेदन किया, जिसे प्री डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन एंट्रेंस (प्री डी.एल.एड.) के रूप में भी जाना जाता है.  

यह भी पढ़ें : Haryana Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं के ल‍िए आज से रजिस्‍ट्रेशन शुरू

बीएसटीसी परीक्षा के नतीजे 17 जुलाई 2024 को घोषित किए गए थे, जिसके बाद अगस्त में काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की गई थी. अब, तीसरे दौर के आवंटन जारी होने के साथ, छात्र अंततः अपने पसंदीदा कॉलेजों में अपनी सीटें सुरक्षित कर सकते हैं. 

Rajasthan BSTC 3rd Allotment List 2024 : ऐसे चेक करें
आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं. 
होमपेज पर, आपको BSTC 2024 आवंटन परिणामों के तीसरे दौर के लिए समर्पित एक लिंक या अनुभाग मिलेगा. 
अपना आवेदन नंबर, रोल नंबर या अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
सही जानकारी दर्ज करने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें.  आपकी आवंटन स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी. 

यह भी पढ़ें : क‍ितनी पढ़ी ल‍िखी हैं सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा

इस डायरेक्‍ट ल‍िंक पर चेक करें 

दो साल के बीएसटीसी प्रोग्राम स्नातकों को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के रूप में आवश्यक कौशल से लैस करता है. सफलतापूर्वक पूरा होने पर, छात्रों को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है. 

काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार predeledraj2024.in पर जाकर अपने अलॉटमेंट ड‍िटेल देख सकते हैं. जिन लोगों ने अभी तक सीट सुरक्षित नहीं की है, उनके लिए अलॉटमेंट के अगले दौर हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट रहने की सलाह दी जाती है. 

Trending news