27 सिंतबर से शुरू होगी परीक्षा, ग्रेजुएट पदों के लिए RSMSSB सीईटी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12438636

27 सिंतबर से शुरू होगी परीक्षा, ग्रेजुएट पदों के लिए RSMSSB सीईटी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RSMSSB CET Admit Card 2024: राजस्थान ग्रेजुएट लेवल सीईटी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. जानिए आसान तरीका...

27 सिंतबर से शुरू होगी परीक्षा, ग्रेजुएट पदों के लिए RSMSSB सीईटी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RSMSSB CET Admit Card 2024 Out: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आरएसएमएसएसबी सीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (RSMSSB CET 2024) में शामिल होने जा रहे हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां हम आपको हॉल टिकट डाउनलोड करने का आसान तरीका स्टेप-बाय-स्टेप बताने जा रहे हैं...

राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024
राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 27 सितंबर और 28 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी, पहली पाली सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं, सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. 

इस बात का रखें खास ख्याल
राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में शआमिल होने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ ही एक फोटो आईडी कार्ड (आधार कार्ड) साथ ले जाना जरूरी है. 
परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के समय से दो घंटे पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा और तलाशी प्रक्रिया से गुजरना होगा.
एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे और उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी हालत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

RSMSSB CET एडमिट कार्ड 2024
लिखित परीक्षा में  उपस्थित होने वाले उम्मीदवार इस स्टेप्स के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद एडमिट कार्ड टैब और फिर सीईटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. 
अब मांगी गई सभी जरूरी डिटेल दर्ज कर दें.
सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
अब अच्छी तरह से एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें. 
इसके बाद अपने एडमिड कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें. 

Trending news