SSC JE Result 2024: एसएससी जेई पेपर-1 के नतीजे हुए जारी, 16 हजार से ज्यादा उम्मीदवार हुए क्वालिफाई
Advertisement
trendingNow12392653

SSC JE Result 2024: एसएससी जेई पेपर-1 के नतीजे हुए जारी, 16 हजार से ज्यादा उम्मीदवार हुए क्वालिफाई

SSC JE Result 2024: एसएससी जेई पेपर-1 के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

SSC JE Result 2024: एसएससी जेई पेपर-1 के नतीजे हुए जारी, 16 हजार से ज्यादा उम्मीदवार हुए क्वालिफाई

SSC JE Paper 1 Result Out: एसएससी जेई पेपर-1 के नतीजों का कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार था. एसएससी की ओर से एसएससी जेई पेपर-1 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. कर्मचारी चयन आयोग ने 20 अगस्त को जूनियर इंजीनियर पेपर 1 का परिणाम जारी किया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाकर एसएससी जेई पेपर-1 का रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को अपने नतीजे चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. बता दें कि आयोग की ओर स एसएससी जेई परीक्षा 5, 6 और 7 जून, 2024 का आयोजन किया गया था. कई शिफ्टों में आयोजित इस परीक्षा में 16 हजार से ज्यादा उम्मीदवार पेपर-2 के लिए क्वालिफाई हुए हैं. 

GATE 2025: गेट के लिए 24 अगस्त से कर सकेंगे आवेदन, यहां जानें रजिस्ट्रेशन करने का सबसे आसान तरीका

टोटल इतने उम्मीदवार हुए क्वालिफाई
एसएससी की इस भर्ती अभियान के माध्यम से सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल जूनियर इंजीनियर पदों के लिए कुल 1,765 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी. पेपर 1 में कुल 16,223 उम्मीदवार पेपर 2 परीक्षा के लिए क्वालिफाई हुए हैं. इसमें से 11,765 उम्मीदवार सिविल इंजीनियरिंग पदों के लिए और 4,458 उम्मीदवार इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग पदों के लिए क्वालिफाई हुए हैं.

22 अगस्त को जारी होंगे अंक
इस संबंध में जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक परीक्षा के पेपर 2 का शेड्यूल जल्द ही एसएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक आयोग 22 अगस्त 2024 को वेबसाइट पर पेपर-1 के लिए पेपर और रिस्पॉन्स शीट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर देगा. 

आयोग 22 अगस्त 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर क्वालिफाई और नॉन-क्वालिफाई उम्मीदवारों के मार्क्स भी अपलोड करेगा. जानकारी के मुताबिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स 5 सितंबर 2024 तक अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे.

IIT के अलावा ये हैं देश के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज,  जहां से गूगल करता है हायरिंग 
 

Trending news