Top 10 College: ये हैं यूपी के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, जानिए उनकी रैंक और स्कोर
Advertisement
trendingNow11480953

Top 10 College: ये हैं यूपी के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, जानिए उनकी रैंक और स्कोर

Best Engineering Colleges of UPजब एक अच्छे कॉलेज की बात आती है तो एक सबसे जरूरी चीज होती है कि पढ़ाई खत्म होने के बाद प्लेसमेंट के लिए वहां कौन कौन सी कंपनियां आती हैं. पढ़ाई करने के बाद पैकेज कैसा मिलता है.

Top 10 College: ये हैं यूपी के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, जानिए उनकी रैंक और स्कोर

Top 10 Engineering Colleges of UP: एजुकेशन की जब बात आती है तो सब चाहते हैं कि अपने बच्चों को बेस्ट एजुकेशन दिलवाएं. वह उन सभी स्कूल कॉलेजों के बारे में पढ़ते और जानकारी निकालते हैं जहां उन्हें लगता है कि इस फील्ड में अपने बच्चों का करियर बनवा सकते हैं. जैसे कि अगर किसी को अपने बच्चे को MBBS कराना है तो वह देशभर के बड़े और अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने की कोशिश करेंगे. 

आज यहां हम आपको यूपी को टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं. यहां हम आपको उनकी रैंकिग के मुताबिक उनको मिलने वाले स्कोर की भी जानकारी दे रहे हैं. पूरे देश में सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों को मिला लें तो करीब 4804 कॉलेज हैं. इनमें से अगर अकेले यूपी की बात करें तो यह संख्या 450 से ज्यादा है. हम यहां केवल इंजीनियरिंग कॉलेज की बात कर रहे हैं. यूपी में 450 से ज्यादा ऐसे कॉलेज हैं जो बीटेक इंजीनियरिंग कराते हैं. इनमें IIT भी शामिल हैं. 

जब एक अच्छे कॉलेज की बात आती है तो एक सबसे जरूरी चीज होती है कि पढ़ाई खत्म होने के बाद प्लेसमेंट के लिए वहां कौन कौन सी कंपनियां आती हैं. पढ़ाई करने के बाद पैकेज कैसा मिलता है. 

एनआईआरएफ रैंक के अनुसार उत्तर प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज
एनआईआरएफ में इंजीनियरिंग के संस्थानों की एक अलग कैटेगरी है जिसमें भारत के इंजीनियरिंग कॉलेज/ संस्थान/ विश्वविद्यालयों को रैंक किया गया है. एनआईआरएफ रैंकिंग में यूपी के कई इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है.

कॉलेज रैंक स्कोर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT- कानपुर) 4 82.18
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (BHU) वाराणसी 11 62.54 
एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा 32 53.09 
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 39 53.09 
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान 48 48.24 
जेपी सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान 96 37.80 
दयालबाग शैक्षणिक संस्थान 102 37.51
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद 103 37.41
राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान 134 34.59 
हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय 166 32.69 
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय 183  31.60

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news