UPPSC APS 2023: एपीएस 2023 पहले फेज की परीक्षा आज संपन्न हुई. भर्ती परीक्षा प्रयागराज समेत प्रदेश के अन्य जिलों के 231 केंद्रों में आयोजित की गई. मिली जानकारी के मुताबिक कुल 328 पदों के लिए 10,7750 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
Trending Photos
UPPSC APS 2023 Phase 1 Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थी. इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत 2 नवंबर को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हुई थी. अपर निजी सचिव (APS) के लिए पहले चरण की भर्ती परीक्षा आज, 7 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी. यूपी लोकसेवा आयोग एपीएस 2023 के प्रथम चरण की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई. जानकारी के मुताबिक एपीएस के पदों पर भर्ती के लिए 10 साल बाद परीक्षा होने जा रही है.
परीक्षा में इतने फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज और लखनऊ समेत प्रदेश के पांच शहरों में आयोजित हुई एपीएस पहले चरण की परीक्षा में 50.06 फीसदी अभ्यर्थी ने हिस्सा लिया. एपीएस प्रथम चरण की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित हुई.
इस आधार पर होगा चयन
एपीएस पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के तहत तीनों चरणों की परीक्षा के अंकों को जोड़कर श्रेष्ठता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. 150 अंकों की पेपर में प्रश्नों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया था, जिसमें जीके के 50 अंक, सामान्य हिंदी और कंप्यूटर नॉलेज से जुड़े 50-50 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे. बता दें कि पहले फेज की परीक्षा परिणामों में कुल रिक्तियों की संख्या के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थी सफल घोषित किए जाएंगे, जो सेकंड फेज के एग्जाम में शामिल होंगे.
एपीएस 2023 वैकेंसी डिटेल
लोक सेवा आयोग ने एपीएस के 328 पदों पर भर्ती के लिए 19 सितंबर को वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया था. इन सभी पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 19 अक्टूबर 2023 थी, लेकिन सर्वर में होने वाली परेशानी के चलते अभ्यर्थी समय पर आवेदन नहीं कर पाएं. ऐसे में आयोग ने और दो बार लास्ट डेट आगे बढ़ाई, जो पहले 26 अक्टूबर और फिर 2 नवंबर के लिए बढ़ाई थी.