UPPSC Bharti 2024: यूपीपीएससी आज मेडिकल ऑफिसर भर्ती के आवेदन फॉर्म में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.
Trending Photos
UPPSC MO Recruitment 2024 Correction Window: ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरे हैं, उनके लिए काम की खबर है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए हाल ही में आवेदन प्रक्रिया बंद हुई है. आज से इसकी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी जाएगी.
अगर आवेदकों के फॉर्म में कोई एरर है, तो वे आवेदन में उन गलतियों को करेक्ट कर सकते हैं. आवेदन में सुधार या किसी तरह के बदलाव के लिए कैंडिडेट्स को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा.
कब तक कर खुली रहेगी विंडो
यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आयोग की ओर से आज से करेक्शन विंडो ओपन कर दी जाएगी. उम्मीदवार 30 अप्रैल 2024 तक आवेदन में हुई गड़बड़ी में सुधार कर सकते हैं.
इन रिक्त पदों के लिए होनी हैं भर्तियां
इस भर्ती अभियान के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारी के कुल 2,532 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें न्यूरो, गैस्ट्रो, चेस्ट और प्लास्टिक सर्जन जैसे विभिन्न पदों को भरा जाना है.
गायनकोलॉजिस्ट- 385 पद
एनेस्थेटिस्ट- 460 पद
पीडियाट्रिशियन- 440 पद
रेडियोलॉजिस्ट- 70 पद
पैथोलॉजिस्ट- 21 पद
जनरल सर्जन- 338 पद
जनरल फिजिशियन - 316 पद
आवेदन शुल्क
जानकारी के मुताबिक यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन में करेक्शन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 125 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग उम्मीदवारों को केवल 95 रुपये शुल्क अदा करना है.
ऐसे होगा चयन
यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को चार राउंड्स क्लियर करने होंगे. इनमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, मेडिकल टेस्ट और मेरिट लिस्ट शामिल है.
इतनी मिलेगी सैलरी
यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के तहत विभिन्न पदों के लिए चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर हर महीने 67,700 से लेकर 2,08,700 तक रुपये दिए जाएंगे.