IAS Interview Question: ऐसी कौन सी दुकान है, जहां लोगों को सामान और पैसे दोनों देने पड़ते हैं? आईएएस इंटरव्यू के सिर चकरा देने वाले सवाल
Advertisement
trendingNow11229569

IAS Interview Question: ऐसी कौन सी दुकान है, जहां लोगों को सामान और पैसे दोनों देने पड़ते हैं? आईएएस इंटरव्यू के सिर चकरा देने वाले सवाल

UPSC Civil Services Interview Questions: एक ट्रक ड्राइवर Wrong Side पर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे नहीं रोका, क्यों? दुनिया में ऐसा कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं?

IAS Interview Question: ऐसी कौन सी दुकान है, जहां लोगों को सामान और पैसे दोनों देने पड़ते हैं? आईएएस इंटरव्यू के सिर चकरा देने वाले सवाल

Interview Questions in Hindi: यूपीएससी की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. जब कोई कैंडिडेट प्री और मेन्स पास करने के बाद इंटरव्यू राउंड में पहुंच जाता है तो वहां बैठने वाले इंटरव्यू बोर्ड मेंबर्स ऐसे ऐसे सवाल पूछते हैं जिनको अगर ध्यान से न सुना जाए और समझदारी से जवाब न दिए जाए तो सवाल और जवाब दोनों का ही मतलब बदल सकता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सर चकरा देने वालों सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल. एक ट्रक ड्राइवर Wrong Side पर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे नहीं रोका. क्यों?
जवाब. ट्रक ड्राइवर पैदल चल रहा था.

सवाल. टेलीफोन के डायल पैड के सभी नंबर्स को गुणा करने पर क्या रिजल्ट आएगा?
जवाब. जीरो

सवाल. ऐसी कौन सी चीज है, जो बोलने से ही टूट जाती है?
जवाब. खामोशी

सवाल. दुनिया में ऐसा कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं?
जवाब. मधुमक्खी

धरती पर कौन है जो 6 दिन तक बिना सांस लिए रह सकता है?

सवाल. शरीर के कौन से हिस्से पर पसीना नहीं आता?
जवाब. होंठ

सवाल. ऐसा क्या है जिसे हम काटते हैं, पीसते हैं और बांटते हैं पर खाते नहीं?
जवाब. ताश के पत्ते को कटा जाता है, पीसा जाता है और बांटा जाता है पर खाया नहीं जाता है.

सवाल. घुटने की कटोरी का साइंटिफिक नाम क्या है?
जवाब. फेमुर स्कैपुला पटेला टिबिया.

UPSC Prelims Result 2022: UPSC ने 17 दिनों में जारी किया रिजल्ट, इतने लोगों ने पार किया पहला पड़ाव

सवाल. ऐसा कौन-सा खाना है जो कभी सड़ता नहीं ? 
जवाब. शहद

सवाल. बल्ब के अंदर कौन सा धातू इस्तेमाल किया जाता है? 
जवाब. टंगस्टन

सवाल. किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाब. केरल

सवाल. फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम कहां पर बना हुआ है?
जवाब. नई दिल्ली

सवाल. किस मच्छर के काटने से डेंगू का बुखार आता है?
जवाब. एंडीज

लाइव टीवी

Trending news