UK Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
Advertisement
trendingNow11209596

UK Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

UK Board 10th, 12th Result 2022: रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे. बोर्ड के मुताबिक रिजल्ट शाम 4:00 बजे घोषित किया जाएगा.

 

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2022

Uttarakhand Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) लंबे इंतजार के बाद आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर देगा. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक बोर्ड शाम 4:00 बजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर परिणाम जारी कर देगा. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे. डिजिटल स्कोरकार्ड या मार्कशीट प्राप्त करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और जानकारी दर्ज करनी होगी. लंबे समय से लाखों छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार था, जो कुछ घंटों में खत्म हो जाएगा और वे अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

UK Board Result 2022: ऐसे करें चेक

1. सबसे पहले छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं. अब आपके सामने वेबसाइट खुल जाएगी. 

2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको 10th और 12th Result 2022 लिंक नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपना रोल नंबर, जन्मतिथि समेत अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी.

4. अब आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा और अगले कुछ सेकंड में रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 

5. सभी उम्मीदवार रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.

करीब 2.29 लाख छात्र परीक्षा में हुए थे शामिल

इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2.29 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. इनमें से 1.29 लाख छात्र 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जबकि 1 लाख से अधिक इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे. उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक आयोजित की थीं. बोर्ड ने समय पर मूल्यांकन पूरा कर पिछले दिनों ही रिजल्ट जारी करने की तैयारियां पूरी कर ली थीं.

यह भी पढ़ेंः UP Board 10th 12th Result: बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के भी घर बैठे चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की मार्कशीट

Trending news