Wayanad Election Result 2024 Live: प्रियंका गांधी ने वायनाड में बनाई प्रचंड बढ़त, 1 लाख वोटों से आगे
Advertisement
trendingNow12526175

Wayanad Election Result 2024 Live: प्रियंका गांधी ने वायनाड में बनाई प्रचंड बढ़त, 1 लाख वोटों से आगे

Wayanad Election Result 2024 Live Updates: वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं. उनके मुकाबले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा ने सत्यन मोकेरी को उतारा है. एनडीए गठबंधन की ओर से नव्या हरिदास मैदान में हैं. केरल की वायनाड विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज आएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. 

वायनाड लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम से जुड़ी हर ताजा जानकारी के लिए पढ़ते रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग को.

Wayanad Election Result 2024 Live: प्रियंका गांधी ने वायनाड में बनाई प्रचंड बढ़त, 1 लाख वोटों से आगे
LIVE Blog

Wayanad Election Result 2024 Live Udpates in Hindi: केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें हैं. चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी की जगह चुनाव लड़ रहीं हैं. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. प्रियंका गांधी का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दिग्गज नेता सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नव्या हरिदास से है. राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद वायनाड सीट खाली हुई थी. गांधी ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी. उधर पलक्कड़ उपचुनाव के मतों की गिनती पलक्कड़ के विक्टोरिया कॉलेज में होगी.

वायनाड लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम से जुड़ी हर ताजा जानकारी के लिए पढ़ते रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग को.

23 November 2024
10:30 AM

Wayanad Election Result 2024 Live Updates: वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. वोटों की गिनती शुरु होते ही कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने जबरदस्त बढ़त बनाई है. सीपीआई और बीजेपी के उम्मीदवार काफी पीछे हैं. भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक सुबह 10 बजे तक प्रियंका गांधी ने 85533 वोटों से बढ़त बना ली हैं. देखें कौन उम्‍मीदवार कितना अब तक पाया वोट:-
आगे
121476 (+85533)
प्रियंका गांधी वाड्रा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

पीछे
35943 (-85533)
सत्यन मोकेरी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

पीछे
21442 (-100034)
नव्या हरिदास
भारतीय जनता पार्टी

10:00 AM

Palakkad Assembly Election Result: केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार सी कृष्णकुमार ने बढ़त बना ली है. भारतीय इलेक्‍शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सुबह 9.41 ‌मिनट तक सी कृष्णकुमार 1057 वोट से आगे हैं. उन्हें अब तक 4127 वोट मिले हैं.

बीजेपी आगे
4127 (+1057)
सी कृष्णाकुमार
भारतीय जनता पार्टी

पीछे
3070 (-1057)
राहुल मामकूटथिल
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

पीछे
2127 (-2000)
डॉ। पी. सरीन
स्वतंत्र
पलक्कड़ उपचुनाव लड़ने वाले 10 उम्मीदवारों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के राहुल ममकूटथिल, भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सी. कृष्णकुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के पी. सरीन शामिल हैं. कांग्रेस के विधायक शफी परम्बिल के वडकारा से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया था.

09:21 AM

Wayanad Election Result 2024 Live Updates:  वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. वोटों की गिनती शुरु होते ही कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने जबरदस्त बढ़त बनाई है. सीपीआई और बीजेपी के उम्मीदवार काफी पीछे हैं. भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक सुबह नौ बजकर 25 मिनट तक प्रियंका गांधी ने 33518 वोटों से बढ़त बना ली हैं. देखें कौन उम्‍मीदवार कितना अब तक पाया वोट:-

आगे
46232 (+33518)
प्रियंका गांधी वाड्रा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

पीछे
12714 (-33518)
सत्यन मोकेरी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

पीछे
5995 (-40237)
नव्या हरिदास
भारतीय जनता पार्टी

08:30 AM

Wayanad Election Result 2024 Live Updates: केरल से शुरुआती रुझान आए
केरल में वायनाड लोकसभा सीट, पलक्कड़ और चेलाक्कारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. जहां से शुरुआती रुझान आने लगे हैं.

08:00 AM

Wayanad Election Result 2024 Live Updates: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग आठ बजे शुरू हो चुकी है. इस सीट से राहुल गांधी लगातार दूसरी बार 2024 के आम चुनावों में जीत कर संसद पहुंचे थे. इस बार उन्होंने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सीपीआई (एम) के उम्मीदवार एनी राजा को 3 लाख 64 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी.

07:30 AM

वायनाड में चुनाव नतीजों से पहले भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास ने कहा, "...पिछली बार राहुल गांधी वायनाड से जीते थे, लेकिन उन्होंने इस मंडल को खारिज कर दिया और रायबरेली को बरकरार रखा। इस बार मतदान प्रतिशत कम हुआ क्योंकि भूस्खलन की घटना के बाद वे चुनाव का सामना करने के मूड में नहीं थे। अगर लोगों को वायनाड में विकास चाहिए, तो वे एनडीए का चयन करेंगे..." 

07:00 AM

Palakkad Assembly by-elections  2024 Live:  पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतगणना होगी. मतगणना केंद्र से सुरक्षाकर्मियों और मतदान अधिकारियों पहुंचने लगे हैं.

 

Trending news