Wayanad Election Result 2024 Live Updates: वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं. उनके मुकाबले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा ने सत्यन मोकेरी को उतारा है. एनडीए गठबंधन की ओर से नव्या हरिदास मैदान में हैं. केरल की वायनाड विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज आएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
वायनाड लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम से जुड़ी हर ताजा जानकारी के लिए पढ़ते रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग को.
Trending Photos
Wayanad Election Result 2024 Live Udpates in Hindi: केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें हैं. चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी की जगह चुनाव लड़ रहीं हैं. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. प्रियंका गांधी का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दिग्गज नेता सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नव्या हरिदास से है. राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद वायनाड सीट खाली हुई थी. गांधी ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी. उधर पलक्कड़ उपचुनाव के मतों की गिनती पलक्कड़ के विक्टोरिया कॉलेज में होगी.
वायनाड लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम से जुड़ी हर ताजा जानकारी के लिए पढ़ते रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग को.