Akhilesh Pratap Singh: 38 साल से कांग्रेस का 'हाथ' थामे हैं पूर्व MLA अखिलेश प्रताप सिंह, जानिए उनका सोशल स्कोर
Advertisement
trendingNow12234737

Akhilesh Pratap Singh: 38 साल से कांग्रेस का 'हाथ' थामे हैं पूर्व MLA अखिलेश प्रताप सिंह, जानिए उनका सोशल स्कोर

Akhilesh Pratap Singh Profile: इस आर्टिकल में हम यूपी की देवरिया लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह और उनके लीडर सोशल स्कोर के बारे में जानेंगे. 

Akhilesh Pratap Singh: 38 साल से कांग्रेस का 'हाथ' थामे हैं पूर्व MLA अखिलेश प्रताप सिंह, जानिए उनका सोशल स्कोर

Akhilesh Pratap Singh Deoria: देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लिए तमाम राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार अभियान जारी है. सभी पार्टियों के नेता वोटर्स को लुभाने के लिए जमीन के साथ ही सोशल मीडिया मंचों का भी जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. इस दौरान 'ज़ी न्यूज़' ने चुनाव मैदान में उतरे पॉलिटिकल लीडर्स का लीडर सोशल स्कोर (LSS) निर्धारित किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उम्मीदवारों के एक्टिव होने और उनके प्रभाव को देखते हुए यह स्कोर निकाला गया है.

इस आर्टिकल में हम यूपी की देवरिया लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह और उनके लीडर सोशल स्कोर के बारे में जानेंगे. अखिलेश प्रताप सिंह कांग्रेस का जाना माना चेहरा हैं और टीवी चैनलों पर कांग्रेस का पक्ष रखते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अखिलेश प्रताप सिंह के 1.7K फॉलोवर्स हैं. वहीं, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर उनके करीब 455.3K फॉलोवर्स हैं.

अखिलेश प्रताप सिंह

अखिलेश प्रताप सिंह कांग्रेस के पुराने सिपाही और कद्दावर नेता हैं. वो कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता हैं. अखिलेश प्रताप सिंह ने करीब 4 दशक पहले कांग्रेस पार्टी से सियासी सफर शुरू किया था. वो 1986 में यूपी यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता बने. फिर यूथ कांग्रेस में सेक्रेटरी, जनरल सेक्रेटरी, वाइस प्रेसिडेंट और कार्यकारी अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाली. 1995 में यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बने.

2012 के यूपी विधानसभा चुनावों में अखिलेश प्रताप सिंह रुद्रपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए. चुनाव जीतकर लखनऊ यानी विधानसभा पहुंचे. 2017 का विधानसभा चुनाव हार गए. फिर राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए. इसके बाद वो टीवी चैनलों में कांग्रेस का मजबूती से पक्ष रखने लगे. 2024 में कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा का चुनाव लड़ाया है.

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित कसहै. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.

Akhilesh Pratap Singh

Social Media Score

Scores
Over All Score 6
Digital Listening Score5
Facebook Score4
Instagram Score0
X Score64
YouTube Score0

TAGS

Trending news