Jalaun Lok Sabha Election 2024: जालौन के सांसद नहीं खिला पाए कमल, विपक्ष ने किया पलटवार
Advertisement
trendingNow12135703

Jalaun Lok Sabha Election 2024: जालौन के सांसद नहीं खिला पाए कमल, विपक्ष ने किया पलटवार

Jalaun Lok Sabha Election 2024 News: मोदी लहर में जीते भाजपा सांसदों को उम्मीद है कि इस बार भी राम मंदिर लहर में उनकी नैया पार हो जाएगी. जालौन लोकसभा सीट से जीते भानु प्रताप सिंह वर्मा (Bhanu Pratap Singh Verma BJP Candidate) पांच बार संसद पहुंच चुके हैं. इस बार भी भाजपा ने उन्हें ही टिकट दिया है. वह सरकार में मंत्री भी हैं. 

Jalaun Lok Sabha Election 2024: जालौन के सांसद नहीं खिला पाए कमल, विपक्ष ने किया पलटवार

Jalaun Lok Sabha Election 2024: यूपी के जालौन जिले का नाम ऋषि जलवान के नाम पर रखा गया है. यह जिला तीन नदियों- यमुना, बेतवा और पहूज से घिरा है. जालौन लोकसभा सीट पर आजादी के बाद लगभग तीन दशक तक कांग्रेस जीतती रही लेकिन पिछले 30 साल से वह रेस से ही बाहर है. 1991 के बाद चली राम लहर में भाजपा यहां से रह-रहकर जीतती रही. भाजपा से यह सीट बसपा ने छीनी लेकिन ज्यादा समय तक अपने पास नहीं रख सकी. भाजपा के बाद सपा को मौका मिला लेकिन 2014 में मोदी लहर ने फिर से भाजपा को जिता दिया. तब से यहां 'कमल' मुरझाया नहीं है. भाजपा से भानु प्रताप सिंह वर्मा और बसपा से सरेंद्र चंद्र गौतम मैदान में थे. 

जालौन लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट

जालौन सीट पर पांचवें चरण में 20 मई 2024 को वोटिंग हुई. कुल 56.18 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. नतीजे 4 जून को आएंगे.

SC वोटरों का दबदबा

जालौन लोकसभा सीट पर करीब आधे वोटर अनुसूचित जाति से आते हैं. इस कारण यह SC आरक्षित सीट रही है. ओबीसी वोटर 35 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के 20 प्रतिशत वोटर हैं. मुसलमानों की आबादी सवा लाख और कुर्मी भी डेढ़ लाख से ज्यादा हैं. कालपी, उरई, माधौगढ़, भोगनीपुर, गरौठा ये पांच विधानसभाएं जालौन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आती हैं. 

जालौन से कब कौन जीता
1962 रामसेवक चौधरी कांग्रेस
1967 रामसेवक चौधरी कांग्रेस
1971 रामसेवक चौधरी कांग्रेस
1977 रामचरण जनता पार्टी
1980 नाथूराम शाक्यवार कांग्रेस
1984 लच्छी राम कांग्रेस
1989  राम सेवक भाटिया  जनता दल
1991 गया प्रसाद कोरी भाजपा
1996 भानु प्रताप सिंह वर्मा भाजपा
1998 भानु प्रताप सिंह वर्मा भाजपा
1999 बृजलाल खबरी बसपा
2004 भानु प्रताप सिंह वर्मा भाजपा
2009 घनश्याम अनुरागी सपा
2014 भानु प्रताप सिंह वर्मा भाजपा
2019 भानु प्रताप सिंह वर्मा भाजपा

5 बार के सांसद, मंत्री जी को फिर मिलेगा मौका?

यहां से जीते सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा फिलहाल मोदी सरकार में राज्य मंत्री हैं. वह भाजपा के एससी मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं. पहले विधायक थे बाद में पांच बार जीतकर संसद पहुंचे. जिस समय दिल्ली में सीटों के लिए भाजपा में मंथन चल रहा है वह अपने संसदीय क्षेत्र में दनादन जनसंपर्क कर रहे हैं. केंद्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री की उम्मीद के मुताबिक 2024 के चुनाव में भी भाजपा ने उन्हें टिकट दिया है.

दूसरी तरफ कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग में सपा ने जालौन सीट अपने पास रखी है. ऐसे में चुनावी मुकाबला इस बार थोड़ा दिलचस्प जरूर हो सकता है.  

यह भी पढ़ें: जब कार की बोनट पर बैठ प्रचार करने निकले जवाहरलाल नेहरू, किस्सा पहले लोकसभा चुनाव का

जालौन जिले का इतिहास यहां पढ़ें

Trending news