जालौन जिले का नाम ऋषि जलवान के नाम पर रखा गया है. यह जिला तीन नदियों- यमुना, बेतवा और पहूज से घिरा है. जालौन लोकसभा सीट पर आजादी के बाद लगभग तीन दशक तक कांग्रेस जीतती रही लेकिन पिछले 30 साल से वह रेस से ही बाहर है. जालौन लोकसभा सीट पर करीब आधे वोटर अनुसूचित जाति से आते हैं. इस कारण यह SC आरक्षित सीट रही है. ओबीसी वोटर 35 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के 20 प्रतिशत वोटर हैं. मुसलमानों की आबादी सवा लाख और कुर्मी भी डेढ़ लाख से ज्यादा हैं. कालपी, उरई, माधौगढ़, भोगनीपुर, गरौठा ये पांच विधानसभाएं जालौन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आती हैं.
और पढ़ें