Kuldeep Rai Sharma Andaman Nicobar Islands: कुलदीप राय शर्मा कांग्रेस के कद्दावर सांसदों में एक हैं. आइए जानते हैं कि कुलदीप राय शर्मा का सोशल स्कोर क्या है.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में रोमांच बना हुआ है. सियासी पार्टियों के नेता घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं. लेकिन जिन वोटर्स तक नेता नहीं पहुंच पा रहे हैं उन लोगों तक सोशल मीडिया के जरिए पहुंचा जा रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया चुनाव प्रचार का बेहतरीन मीडियम बन गया है. इस बीच, 'ज़ी न्यूज़' ने चुनाव लड़ रहे नेताओं का सोशल स्कोर निकाला है. इसे लीडर सोशल स्कोर (LSS) कहते हैं. इस खबर में अंडमान निकोबार द्वीप समूह लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप राय शर्मा का लीडर सोशल स्कोर जानते हैं. कुलदीप राय शर्मा का नाम उन नेताओं में से एक है जो संसद में अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किए जा चुके हैं.
कुलदीप राय शर्मा ने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव 2019 में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से चुनाव जीता था. संसद पहुंचने की अपनी चौथी कोशिश में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को 1,407 वोटों के मामूली अंतर से हराया. इससे पहले वह तीन बार लोकसभा चुनाव हार चुके थे. कुलदीप राय शर्मा 2021 तक अंडमान और निकोबार प्रादेशिक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं. बाद में, तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक कांग्रेस में अहम पद दिया था. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) सचिव बना दिया था.
जान लें कि 2009 के आम चुनाव में कुलदीप राय शर्मा, बीजेपी सांसद उम्मीदवार बिष्णु से 2,990 वोटों के अंतर से हार गए थे. लेकिन फिर उन्होंने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से अगला चुनाव 2014 में लड़ा. इस बार वह बीजेपी उम्मीदवार बिष्णु से हार गए थे. इस बार कुलदीप राय शर्मा 7,812 वोटों के बड़े अंतर से हारे थे. लेकिन 2019 में कुलदीप राय शर्मा की किस्मत चमक गई. लोकसभा चुनाव 2019 में कुलदीप राय शर्मा ने फिर से अंडमान निकोबार द्वीप समूह से चुनाव लड़ा. यहां से कुलदीप राय शर्मा को जीत मिली थी. इस बार उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को 1407 वोटों से हरा दिया था.
कुलदीप राय शर्मा को 2022 और 2023 में लगातार दो बार प्रतिष्ठित 'संसद रत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया जा चुका है. वह संसद में काफी एक्टिव रहते हैं. संसद में कई अहम मुद्दे वह उठा चुके हैं. संसद रत्न पुरस्कार उन्हें 17वीं लोकसभा की पहली बैठक से लेकर विंटर सेशन 2021 के अंत तक सदन में उनके प्रदर्शन के लिए दिया गया था.
डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.