Lok Sabha Chunav 2024: 'CM योगी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं', बांसगांव में बोले PM मोदी
Advertisement
trendingNow12264116

Lok Sabha Chunav 2024: 'CM योगी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं', बांसगांव में बोले PM मोदी

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तमाम खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Lok Sabha Chunav 2024: 'CM योगी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं', बांसगांव में बोले PM मोदी
LIVE Blog

Lok Sabha Chunav: विपक्ष के चुनाव प्रचार की बात करें तो 'AAP' के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी पंजाब में प्रचार करेंगे वो फिरोजपुर में टाउन हॉल मीटिंग करेंगे. वो होशियारपुर और बठिंडा में रोड शो भी करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) 26 मई को बिहार के भभुआ और पटना में प्रचार करेंगे. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की हिमाचल के नाहन और ऊना में जनसभा होगी.  प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) आज पंजाब के पटियाला में नारी न्याय समागम के तहत महिलाओं के कार्यक्रम को संबोधित करेंगी. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) यूपी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. मोदी सुबह 11.00 बजे मिर्ज़ापुर में, दोपहर 1.00 बजे झांसी में फिर ढाई बजे बांसगांव में रैली करेंगे. अमित शाह 26 मई को बिहार और पंजाब में रैलियां करेंगे. जेपी नड्डा बिहार के जहानाबाद में रैली करेंगे. वो बिहारशरीफ में भी प्रचार करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पंजाब में रहेंगे. वो बठिंडा में बीजेपी प्रत्याशी परमपाल कौर सिद्धू के पक्ष में जनसभा करेंगे. उसके बाद राजनाथ एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी में आएंगे और बीजेपी (BJP) प्रत्याशी गेजा राम के पक्ष में प्रचार करेंगे.
Lok Sabha Election Latest Update: लोकसभा चुनाव 2024 की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

26 May 2024
22:32 PM

Lok Sabha Election 2024: 'देश के सामने दो विकल्प'

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "अभी, देश के पास दो विकल्प हैं। एक तरफ, आम आदमी पार्टी का... दूसरी तरफ, विकास का एक मॉडल है... पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों का विकास हुआ है... हमें जो रिपोर्ट मिल रही है, उससे हम देख सकते हैं कि वे(AAP) निराश हैं... भविष्य में पीएम मोदी सरकार बनाएंगे...''

21:17 PM

Lok Sabha Election 2024: शाह का AAP पर हमला 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब में कहा, "आम आदमी पार्टी ने पंजाब के सम्मान को खत्म करने का काम किया है. 2 साल में उन्होंने 50 हजार करोड़ से अधिक कर्ज लेकर पंजाब के हर बच्चे पर हजारों करोड़ों रुपए के कर्ज का बोझ लादा है... पंजाब की सरकार झोला छाप सरकार है. पीएम मोदी हर गरीब को 5 किलो अनाज मुफ्त भेज रहे हैं. ये भगवंत मान 5 किलो अनाज पर अपना झोला चढ़ाकर, अरविंद केजरीवाल की तस्वीर छापकर गरीब को दे रहे हैं... खर्चा करना ही था तो पीएम मोदी 5 किलो अनाज देते हैं तुम 2 किलो और दे देते..."

20:17 PM

Lok Sabha Election 2024: 'पिछड़ी जातियों को यहां रोजगार नहीं मिलता है'

केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "मयूरभंज में पढ़े-लिखे आदिवासियों को, पिछड़ी जातियों को, यहां के नागरिकों को रोजगार नहीं मिलता है... यहां पीने के लिए पानी नहीं है, डॉक्टर नहीं हैं, शिक्षा नहीं है... इस बार यहां की सत्ताधारी पार्टी को लोग बेदखल करेंगे..."

20:17 PM

Lok Sabha Election 2024: 'पिछड़ी जातियों को यहां रोजगार नहीं मिलता है'

केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "मयूरभंज में पढ़े-लिखे आदिवासियों को, पिछड़ी जातियों को, यहां के नागरिकों को रोजगार नहीं मिलता है... यहां पीने के लिए पानी नहीं है, डॉक्टर नहीं हैं, शिक्षा नहीं है... इस बार यहां की सत्ताधारी पार्टी को लोग बेदखल करेंगे..."

19:59 PM

Lok Sabha Election 2024: 'दक्षिण में साफ, उत्तर भारत में हाफ'

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा, "भाजपा कहती थी कि हम 400 पार हैं. अब गृह मंत्री कह रहे हैं कि 310 सीट आ रही है. वास्तविकता ये है कि दक्षिण भारत में भाजपा साफ है और उत्तर भारत में हाफ है. इनकी 150 सीटें भी नहीं आएंगी..."

18:35 PM

Lok Sabha Election 2024: 'जुबान लड़खड़ा जाती है'

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "जब आत्मविश्वास लड़खड़ाता है तो जबान भी लड़खड़ा जाती है... इसका परिणाम ये है कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा के लोगों को पता है कि जनता इस बार उन्हें हटाने जा रही है। जनता का गुस्सा सांतवें आसमान पर है... सांतवें चरण में जनता भाजपा के लोगों को सात समुंदर पार भेज देगी... "

17:42 PM

Tejashwi Yadav: तेजस्वी ने की वादों की बौछार

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारी सरकार बनेगी तो 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी और तेजस्वी तब तक शांत नहीं बैठेगा जब तक अपने बेरोजगार भाईयों को नौकरी न दिलवा दे...हम लोग साल में हर 1 साल 1 लाख रुपया गरीब बहनों को देंगे. यानी हर महीने उनके खाते में सीधे 8,333 रुपए जाएंगे."

16:45 PM

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी का इंडी गठबंधन पर हमला

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि INDI गठबंधन, खासकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस हमेशा एक वोट बैंक को साधने के लिए लगातार उनके सामने नत्मस्तक होती रही है... अब तो बंगाल हाई कोर्ट का आदेश भी आ चुका है... पीएम मोदी INDI गठबंधन के नेताओं से लगातार पूछ रहे हैं कि क्यों वे लिख कर नहीं देते कि धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा?... जहां तक 'मुजरे' का सवाल है, तो ये शब्दावली उद्धव ठाकरे ने भी बोली है, संजय राउत ने भी बोली है... आज जब पीएम मोदी ने पर्दाफाश किया है तो इन सब लोगों को सारी चीजें याद आ रही हैं."  

16:12 PM

Lok Sabha Election 2024: सुखबीर बादल ने कसा तंज

SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''आज सभी राष्ट्रीय पार्टियों के अध्यक्ष पंजाब में हैं...मैं उनसे पूछना चाहता हूं, आप पंजाब में वोट मांगने आए हैं...आपकी पार्टियों ने पंजाब का पानी छीन लिया... अकाली दल पंजाबियों की पार्टी है...अगर अकाली दल मजबूत है तो हम सब मजबूत हैं... दिल्ली की सभी पार्टियों से दूर रहें...''

15:49 PM

Lok Sabha Election 2024: 'सीएम योगी अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " समाजवादी पार्टी का वो जंगलराज जिसमें बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था... सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना ली थीं. लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ आए हैं, माहौल ही बदल गया, मौसम भी बदल गया. हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं.'

15:46 PM

Lok Sabha Election 2024: ''मोदी 400 नहीं 500 पार होंगे"

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, "इन्होंने(INDIA गठबंधन) उन मुद्दों को उठाया ही नहीं है जिन पर पीएम मोदी खड़े हैं। ये मोदी विरोधी एकता है, मोदी विचार विरोधी एकता नहीं है... मुझे लगता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा... पीएम मोदी 400 नहीं 500 पार होंगे।"

14:20 PM

ARVIND KEJRIWAL LIVE

पंजाब में चुनाव प्रचार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आप सभी केंद्र में हमारे हाथ मज़बूत कीजिए. अगर आपने पंजाब की 13 की 13 सीट आम आदमी पार्टी को दे दी तो दिल्ली में हमारी ताक़त बढ़ेगी. पंजाब के कई ऐसे मसले हैं, जिनके लिए हमें केंद्र सरकार से लड़ना पड़ेगा. आप हमारे हाथ मज़बूत कीजिए। हम पंजाब के हक़ के लिए लड़ जाएंगे.'

14:00 PM

Tejashwi Yadav live: तेजश्वी यादव

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को चिठ्ठी लिखकर तथ्यों की जानकारी दी है. तेजस्वी ने कहा, 'यहां आकर हमको धमकी दे रहे कि जेल भेज देंगे ये कोर्ट से ऊपर हो गए है क्या? एजेंसियो को खिलौना बना दिए है ED, CBI सब मोदी जी का कटपुतली बन चुका है, इनको युवाओ से नफरत है 10 साल कुछ किए नही भाइयो बहनो मित्रो के लिए क्या किए है यहां आकर बकैती करने से नही चलेगा प्रधानमंत्री जी 34 साल के युवा से डर गए.'

13:35 PM

AMIT SHAH BIHAR RALLY: अमित शाह की बिहार रैली

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की रैली में कहा, 'बंगाल, कर्नाटक और हैदराबाद में इस घमंडिया गठबंधन ने मुस्लिमों को आरक्षण दिया. मैं आज बताना चाहता हूं कि जहां-जहां इन्होंने मुसलमानों को आरक्षण दिया, वहां पिछड़े समाज का आरक्षण काटकर दिया है. मोदी ने 5 साल में ही केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी. कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगों. मैं आज यहां से राहुल गांधी को कहना हूं कि हम modi के कार्यकर्ता हैं, हम एटम बम से नहीं डरते. PoK भारत का है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे, हमे कोई नहीं रोक सकता. लालू यादव जी इतने साल तक सत्ता में रहे, लेकिन इन्होंने कभी कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की सिफारिश भी नहीं की. बिहार के महान नेता, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने का काम हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी ने किया है. ये लालू जी और राहुल बाबा गरीबों की बात करते हैं. मैं आज इनसे पूछना चाहता हूं कि लालू जी 15 साल मुख्यमंत्री रहे, 10 साल केंद्र में मंत्री रहे, राहुल बाबा की 4 पीढ़ियों ने देश पर शासन किया, लेकिन इन्होंने गरीबों के लिए क्या किया? लालू जी कहते हैं कि मुसलमानों को 100 टका आरक्षण मिलना चाहिए.'

13:15 PM

Rahul Gandhi Live : राहुल गांधी का बयान

हिमाचल प्रदेश के नाहन में राहुल गांधी की रैली.. बोले- देश के सभी गरीबों की बनेगी लिस्ट.. 5 जुलाई से महिलाओं को हर महीने 8500 रुपए.

12:55 PM

JP NADDA LIVE

बिहार के जहानाबाद में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हैं. वहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी उनके साथ हैं. वो गांधी मैदान में जनसभा संबोधित करेंगे. एनडीए प्रत्याशी चन्देश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में वोट करने की करेंगे अपील.

12:40 PM

Jammu Kashmir Lok Sabha Elections 2024 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, 'जम्मू-कश्मीर में सफलतापूर्वक चुनाव कराना मोदी सरकार की नीति की कामयाबी है. जम्मू-कश्मीर में सफलतापूर्वक चुनाव कराने के बाद अगला कदम विधानसभा चुनाव कराना, राज्य का दर्जा बहाल करना है.'

12:20 PM

RAHUL GANDHI RALLY 

राहुल गांधी ने अपनी रैली में कहा, 'PM मोदी ने हमें वादा किया था कि वह 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. लेकिन कुछ नहीं हुआ. हमने पता लगाया कि 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं वो 30 लाख नौकरी हम आपको देंगे. हम हिंदुस्तान के ग्रेजुएट्स के लिए एक नया अधिकार लाने जा रहे हैं जिसका नाम 'पहली नौकरी पक्की अधिकार'.

12:00 PM

PM MODI RALLY LIVE: पीएम मोदी की रैली

पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा, 'समाजवादी पार्टी ने 2012 के घोषणा पत्र में कहा था कि मुसलमानो को एससी ओबीसी की तरह आरक्षण दिया जाएगा. 2014 में सपा ने अपने घोषणा पत्र में मुसलमानो को आरक्षण देने का ऐलान किया था. SP ने कहा था पुलिस और PAC में भी मुसलमानो को दिया जाएगा. ये लोग अपने वोट बैंक को खुश रखने के लिए OBC का हक छीनने पर तुले हुए हैं.'

11:44 AM

Lok Sabha Elections 2024 Deoria LIVE: अखिलेश यादव की सभा मेंं हंगामा

 

11:06 AM

Akhilesh Yadav live: अखिलेश यादव का दावा

अखिलेश यादव ने अपनी रैली में कहा, 'भाजपा ने लाभार्थी बनाए… ‘इंडिया गठबंधन’ दोगुना मुफ़्त राशन देकर और महिलाओं व बेरोज़गारों को 1-1 लाख रुपये और 30 लाख नौकरियाँ देकर एक ‘अति लाभार्थी’ वर्ग बनाने जा रही है. ग़रीबों-मज़दूरों की ‘इंडिया गठबंधन सरकार’ देश की दबी-कुचली, शोषित, वंचित और सामाजिक-आर्थिक रूप से कमज़ोर आम जनता के लिए ऐसे बदलाव लाएगी. जिसका फ़ायदा देश की 95% फ़ीसदी आम जनता को मिलेगा. लगातार झूठ बोलनेवाली भाजपा पर अब न तो जनता का विश्वास है, न ही भाजपा से जनता को कोई आस है. अमीरों की कठपुतली भाजपा सरकार ढह गयी है.'

10:45 AM

Kapil Sibbal live: 'मुजरे' वाले बयान पर पलटवार

कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, 'पीएम के मुजरा वाले बयान पर मैं क्या कहूं? इस बारे में किसी भी नेता का कोई भी बात करना अच्छा नही है. खासकर वो इस पद पर बैठे हुए है जिसकी एक अपनी गरिमा है उनका स्टेटस पद से जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर देखिए कितनी आलोचना हो रही है. आप मुजरे की बात करते हो इसमे महिलाओ का भी अपमान है. पीएम की बात छोड़ो एक काउंसलर को भी ऐसा नही बोलना चाहिए. आप विकसित भारत इस तरह से नही ला सकते हैं. टोंटी और बिजली की बात करोगे तो मुझे मालूम है कि चुनाव आयोग कुछ नही करेगा वो बिहार में कह रहे हैं चुनाव के बाद तेजस्वी को जेल भेजेंगे ये कैसे भेज सकते हैं? इनको कैसे पता इनके इशारो पर ऐजेंसिया चल रही है.'

10:00 AM

Manoj Tiwari Live

दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, "बहुत ही शांतिपूर्वक और बड़े ही व्यवस्थित ढंग से हमारे लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न हुआ... कुछ लोगों के वोट कटे हैं... चुनाव आयोग को इस पर जरूर संज्ञान लेना चाहिए... मतदान प्रतिशत अच्छा रहा है... बहुत सकारात्मक माहौल है... पीएम मोदी को जिताने के लिए वोटिंग की गई है।"

09:40 AM

Arvind Kejriwal ON X

कल बिहार में मोदी जी ने कहा - “कुछ दिनों में तेजस्वी यादव जेल जायेंगे।” इस से साफ़ ज़ाहिर है कि कौन जेल जाएगा, कितने दिन जेल में रहेगा, ये मोदी जी तय करते हैं। ये बात जब मैंने कुछ दिन पहले कही थी तो मुझसे पूछा गया कि ये मैं कैसे कह रहा हूँ। कल मोदी जी ने पूरे देश के सामने क़बूल किया।

09:15 AM

ARVIND KEJRIWAL PUNJAB RALLY 

आज से सीएम अरविंद केजरीवाल का पंजाब दौरा. 30 मई तक पंजाब में कैंपेन करेंगे आप के संयोजक. आज दोपहर फ़िरोज़पुर में टाउन हॉल मीटिंग करेंगे. सीएम केजरीवाल आज शाम होशियारपुर में 4 बजे करेंगे रोड शो. भटिंडा में 5 बजे करेंगे रोड शो.  AAP उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो करेंगे अरविंद केजरीवाल. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज 5 कार्यक्रमों में होंगे शामिल. खडूर साहिब, कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी में करेंगे जनसभाएं. आज शाम 6:00 बजे फिरोजपुर में करेंगे रोड शो और शाम 7:00 बजे भी एक रोड शो होगा.

08:55 AM

Rahul Gandhi Live

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी ने 22 अरबपति बनाएं. हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे. हिन्दुस्तान के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी. हर परिवार से एक महिला का नाम चुना चाएगा. हर महिला के अकांउट में 8500 डालेंगे. जब 4 जून को हमारी सरकार बनेगी और तब रुपए डाल दिए जाएंगे. उस लिस्ट में किसानों के परिवार होंगे और मजदूरों के परिवार होंगे.'

08:30 AM

 Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम

आखिरी दौर के लिए आज पीएम मोदी यूपी में करेंगे धुआंधार चुनाव प्रचार. मिर्ज़ापुर, झांसी और बांसगांव में करेंगे जनसभा को संबोधित.

08:02 AM

CHAPRA NEWS

बिहार के छ्परा में हिंसा के बाद 4 दिनों से बंद इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है. डीएम के निर्देश पर शुरू हुई इंटरनेट सेवा. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के मोनेटरिंग के लिए साइबर सेल को निर्देश दिए गए हैं. 

 

07:45 AM

LOK SABHA ELECTIONS VARANASI LIVE

वाराणसी से सबसे बड़ी जीत पीएम मोदी को दिलाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री मोदी की लिखी चिट्ठी वाराणसी के 2000 घरों तक पहुचाई जा रही है, जिसमें वोटरों से 1 जून कों मतदान करने के साथ-साथ बीजेपी के समर्थन में वोट करने की अपील की गई है. इस पत्र में प्रमुख तौर पर एक संदेश लिखा है, '1 जून तक अपने परिवार के सदस्यों और संस्था के लोगों को बूथ तक लेकर आए. एक-एक वोट बीजेपी के पक्ष में हो. बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से जो कुछ कर पाया हूं, अभी बहुत कुछ करना बाकी है. यह 2024 का चुनाव बहुत मायने में खास है.' इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने काशी के सांसद के साथ-साथ एक बेटे के रूप में काशी वालों से समर्थन मांगा है. अब तक वाराणसी के 500 से अधिक घरों तक प्रधानमंत्री मोदी का यह खास संदेश भेजा जा चुका है. काशी के अलग-अलग क्षेत्र साहित्य, कला, राजनीति, खेल और जाने-माने हस्तियों के घरों तक जाकर बीजेपी कार्यकर्ता यह संदेश लेकर पहुंच रहे हैं.

07:25 AM

Tejaswi Yavav Vs Narendra Modi : 'गुजराती से नहीं डरता बिहारी'

RJD नेता तेजस्वी यादव को PM मोदी का जवाब देते हुए कहा है कि 'गुजराती से डरता नहीं है बिहारी... हाथ लगाकर तो देखें.'इससे पहले PM ने कहा था- बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार छोड़ेगी नहीं, ये मोदी की गारंटी है.

07:10 AM

CEC LIVE: ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को मिलेगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर निर्वाचन आयोग को निर्देश देने से मना कर दिया, जिसमें आयोग को मतदान केंद्र-वार वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का आदेश देने की मांग की गई थी. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'सच्चाई स्वीकार कर ली गई है. संदेह का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही थी. हम निश्चित रूप से सभी के साथ इस पर चर्चा करेंगे कि आखिर यहां पर क्या खेल है, संदेह क्यों पैदा किए जा रहे हैं? सवाल उठाए जा रहे हैं. हम एक दिन यह सब बताएंगे और दिखाएंगे कि कैसे लोगों को गुमराह किया गया है.'

 

07:02 AM

Somnath Bharti News: सोमनाथ भारती का मोबाइल दिल्ली पुलिस ने सीज किया

नई दिल्ली लोकसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस ने सोमनाथ भारती का मोबाइल सीज कर लिया है. सोमनाथ भारती अपना मोबाइल लेकर पूलिंग बूथ में चले गए. तभी Presiding Officer ने उसका मोबाइल देख लिया. सोमनाथ भारती अपने फोन का इस्तेमाल कर रहे थे और ऑफिसर ने उसका मोबाइल अपना पास रखवा लिया. लोकल पुलिस को जानकारी दी और फोन पुलिस को हेंडओवर कर दिया. पुलिस ने मोबाइल सीज कर लिया है और साउथ कैम्पस पुलिस जांच कर रही है.

07:01 AM

Lok Sabha Elections 2024 LIVE

आखिरी दौर के लिए आज अरविंद केजरीवाल भी पंजाब में प्रचार करेंगे वो फिरोजपुर में टाउन हॉल मीटिंग करेंगे. होशियारपुर और बठिंडा में उनका रोड शो होगा. राजनाथ सिंह आज पंजाब में प्रचार करेंगे. कांग्रेस भी आज पंजाब में लगाएगी पूरी ताकत. प्रियंका गांधी पटियाला में प्रचार करेंगी और  खन्ना की अनाज मंडी में रैली करेंगी. खरगे 26 मई को बिहार के भभुआ और पटना में प्रचार करेंगे. राहुल गांधी की हिमाचल के नाहन और ऊना में जनसभा होगी. वहीं पीएम मोदी यूपी में करेंगे धुआंधार चुनाव प्रचार. मिर्ज़ापुर, झांसी और बांसगांव में करेंगे जनसभा करेंगे पीएम मोदी. 

06:59 AM

Akhilesh Yadav News: यूपी में प्रचार करेंगे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव आज बलिया के कटरिया, हनुमानगंज तथा बेल्थरारोड में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Trending news