Lok Sabh Chunav Result 2024 Live Updates: पोस्टल बैलट के शुरुआती रुझान आने शुरू, NDA - 152 , INDI - 90 और अन्य - 9 पर. इस बार शुरुआती नतीजों में बदलाव देखने को मिल रहा है. पोस्टल बैलट के गिनती में INDIA गठबंधन, NDA से आगे चल रहा था. पर कुछ देर बाद ही हवा बदल गई और नतीजे भाजपा के पक्ष में जाते दिखाई दे रहे हैं
Trending Photos
Lok Sabh Chunav and Election Results Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो चुके हैं और आज पूरे देश की निगाहें चुनावी परिणामों पर टिकी हैं. आज(4 जून) की सुबह 8 बजे से वोटिंग की गिनती शुरू हो रही है. बता दें एक दिन पहले चुनाव आयोग (EC) ने अपनी तैयारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी उसके आधे घंटे बाद से ही हम EVM की गिनती शुरू कर देंगे.
चुनाव खत्म होने के बाद से ही देश भर से एग्जिट पोल आने लगे थे. ज्यादातर एग्जिट पोलों में NDA को भारी बहुमत से विजयी होता दिखाया गया. एग्जिट पोल में पार्टी की बढ़त देख भाजपा ने चुनावी नतीजों से पहले ही जश्न की तैयोरियां कर ली थीं.
बता दें, लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ZEE News ने AI Exit Poll किया जिसमें भाजपा को बढ़त मिलती दिखी. AI Exit Poll के अनुसार NDA को 305-315 सीटें मिल सकती हैं और इंडी गठबंधन को 180-195 सीटें मिलने का अनुमान है. बता दें, BJP 4 जून को पूरे देश में भव्य समारोह आयोजित करने की योजना बना रही है, जिसके तहत 7 MLK से प्रधान्मंत्री मुख्यालय तक रोड शो आयोजित कियो जाएगा. इस रोड शो में 1 लाख लोगों को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है.
अब इस मेगा काउंटिंग का क्या परिणाम आता है ये देखना दिल्चस्प होगा. इस काउंटिंग की लाइव अप्डेट्स के लिए बने रहें ZEE News के लाइव ब्लॉग के साथ...