Lok Sabha Chunav 2024: यूपी के खतौली में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफिले में तोड़फोड़, मचा बवाल
Advertisement
trendingNow12180317

Lok Sabha Chunav 2024: यूपी के खतौली में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफिले में तोड़फोड़, मचा बवाल

Lok Sabha Chunav 2024 Updates: प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी जल्द ही पूर्वोतर राज्यों का दौरा कर सकते हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अपने चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने वाली हैं.

Lok Sabha Chunav 2024: यूपी के खतौली में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफिले में तोड़फोड़, मचा बवाल
LIVE Blog

Lok Sabha Chunav Latest Updates: दिल्ली में I.N.D.I.A. गठबंधन शक्ति प्रदर्शन करेगा. रविवार को रामलीला मैदान में होने वाली इस महारैली में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे. शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद रामलीला मैदान में कल I.N.D.I.A.गठबंधन की महारैली होने वाली हैं. विपक्ष की इस रैली को चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस से इजाजत भी मिल गई है. I.N.D.I.A.गठबंधन की तरफ से जो नेता इस महारैली में शामिल होंगे.

पूर्वोत्तर में सियासी पार्टियों ने झोंकेंगी ताकत

लोकसभा चुनाव के लिए गृहमंत्री अमित शाह 6 अप्रैल से मिशन 'पूर्वोत्तर' पर जाएंगे. वहीं, पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अपने चुनाव प्रचार अभियान शुरुआत करेंगी. लोकसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. पहले चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गृह मंत्री अमित शाह अगले हफ्ते से पूर्वोत्तर के राज्यों में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.

बिहार में बंटवारे का पेंच सुलझा

बिहार में विपक्ष ने सीट बंटवारे का पेंच सुलझा लिया है. लेकिन महागठबंधन में सब कुछ ठीक है कि नहीं ये एक बड़ा सवाल बन गया है. बिहार में महागठबंधन की मजबूती सीट बंटवारे के दौरान खुलकर सामने आ गई. कांग्रेस, RJD, लेफ्ट ने सीटें तो बांट लीं लेकिन इस बंटवारे से महागठबंधन में कितनी खुशी है कहना मुश्किल है. सबसे ज्यादा असमंजस की स्थिति पूर्णिया सीट को लेकर है. कहना मुश्किल है कि क्या पप्पू यादव बीमा भारती को सीट दिए जाने से खुश हैं.

(लोकसभा चुनाव का हर अपडेट यहां जानें)

30 March 2024
23:17 PM

Khatauli: संजीव बालिया के काफिले पर हमला

22:43 PM

Lok sabha Election: असम में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 35 उम्मीदवार मैदान में

असम में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई सहित कुल 35 उम्मीदवार मैदान में हैं. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को एक उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया. पांच निर्वाचन क्षेत्रों - काजीरंगा, जोरहाट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर और सोनितपुर में चुनाव के लिए कुल 38 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए थे. शनिवार को नाम वापसी के अंतिम दिन एक व्यक्ति ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जबकि दो अन्य उम्मीदवारों के नामांकन पत्र बृहस्पतिवार को जांच के दौरान खारिज कर दिये गये थे. जोरहाट में, एक निर्दलीय उम्मीदवार बाबा कुर्मी ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे भाजपा के निवर्तमान सांसद टोपोन गोगोई और लोकसभा में विपक्ष के उपनेता एवं कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई सहित चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए.

22:19 PM

Assam: चुनाव से पहले दूसरी शादी कर लें अजमल, नहीं तो जेल जाना पड़ेगा-हिमंत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि धुबरी से एआईयूडीएफ सांसद बदरुद्दीन अजमल अगर दोबारा शादी करना चाहते हैं, तो उन्हें चुनाव से पहले ऐसा करना चाहिए क्योंकि उसके बाद समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हो जाएगी और उन्हें जेल जाना पड़ जाएगा. अजमल ने हाल में कहा था कि भाजपा मुसलमानों को भड़काने की कोशिश कर रही है और अगर वह दोबारा शादी करना चाहते हैं तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता क्योंकि उनका धर्म उन्हें ऐसा करने की इजाजत देता है. शर्मा ने उदलगुड़ी में एक चुनावी सभा से इतर कहा, ‘‘चुनाव के बाद यूसीसी लागू हो जाएगा और अगर वह (अजमल) दोबारा शादी करेंगे तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा क्योंकि सभी के लिए एक से अधिक शादियां गैर-कानूनी घोषित कर दी जाएंगी.’’

21:56 PM

MP Election: मध्य प्रदेश की छह सीट पर 88 उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह सीट पर 19 अप्रैल को होने चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और कांग्रेस के मौजूदा सांसद नकुल नाथ सहित 88 उम्मीदवार में मैदान में हैं. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख शनिवार को 19 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिये. राजन ने कहा, ‘‘अब मध्य प्रदेश की छह सीट पर 88 उम्मीदवार मैदान में हैं.’’

21:32 PM

UP Election: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की आठ सीट के लिए चुनाव मैदान में 80 उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया . इस प्रकार आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नाम वापसी की अंतिम तिथि के पश्चात कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रथम चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 20 मार्च को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई, जिसमें कुल 155 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने बताया कि 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच में 71 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए. प्रथम चरण के लिए कुल चार प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए. सहारनपुर से दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए, इसमें भूपेन्द्र सिंह एवं संजय शामिल हैं. इसी प्रकार कैराना से प्रत्याशी इसरार और मुरादाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी वकी रशीद ने अपना नाम वापस लिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 30 मार्च को नाम वापसी की अंतिम तिथि के पश्चात कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें 73 पुरूष उम्मीदवार और सात महिला उम्मीदवार हैं.

21:11 PM

ASSAM: तीन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी, भाजपा में शामिल हुए

कांग्रेस की असम प्रदेश समिति के महासचिव सहित तीन नेताओं ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. कांग्रेस छोड़ने वाले तीन नेताओं में से दो जोरहाट से पार्टी उम्मीदवार गौरव गोगोई के करीबी सहयोगी माने जाते थे जबकि तीसरे चराइदेव जिला पार्टी इकाई के एक शीर्ष नेता थे. गोगोई निवर्तमान लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता हैं. असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के महासचिव मानस बोरा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में कहा कि वह नए अवसर की तलाश में पद छोड़ रहे हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के भी सदस्य बोरा ने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि यह मेरे लोगों और जिस राज्य का मैं प्रतिनिधित्व करता हूं, उसके कल्याण के लिए नए अवसरों को तलाशने का समय है.’’ एपीसीसी सचिव गौरव सोमानी ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में कहा कि उनके फैसले का एक प्राथमिक कारण ‘‘वर्तमान में कांग्रेस की असम इकाई का असंतोषजनक नेतृत्व है, जो राज्य के लोगों के सामने आने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने में खेदजनक रूप से विफल रहा है.’’ चराइदेव जिला कांग्रेस कमेटी के नेता अनुज बरकतकी ने भी पार्टी छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए. बोराह और बरकतकी राज्य में पूर्व कांग्रेस मंत्रियों के बेटे हैं, और सोमानी के साथ, जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र में गोगोई के अभियान में प्रमुख नेता थे.

20:45 PM

Tamilnadu Election: तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीट के लिए 950 उम्मीदवार मैदान में

तमिलनाडु की 39 संसदीय सीट के लिए 950 उम्मीदवार मैदान में है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सत्यब्रत साहू ने शनिवार को यह घोषणा की. लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण में 19 अप्रैल को राज्य की सभी 39 सीट के लिए मतदान होगा. सीईओ ने बताया कि उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख शनिवार को समाप्त हो गई जिसके बाद 950 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 874 पुरुष और 76 महिला उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि (30 मार्च) को 135 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. साहू ने बताया कि 28 मार्च को नामांकन की जांच के दिन कुल 1,085 नामांकन पत्र वैध पाए गए.

20:19 PM

Lok Sabha Election 2024: इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक अंक में सिमट जाएगी- भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि आयकर नोटिस जारी किये जाने के मुद्दे पर प्रदर्शन कर कांग्रेस जनता के सामने 'बेनकाब' हो गई है और आगामी लोकसभा चुनाव में एक अंक (जीतने वाली सीट के मामले) में सिमट जाएगी. भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता आयकर विभाग को अपनी टिप्पणियों से धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'लेकिन यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का युग है, जिसमें कानून के समक्ष सभी समान हैं.' इस्लाम ने कहा, 'कर धोखाधड़ी करने के बाद कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.' उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के अन्य नेता संस्थान (आयकर विभाग) को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर संस्थाओं को जितना धमकाने की कोशिश करेगी, उतना ही देश की जनता के सामने बेनकाब हो जाएगी.'

19:54 PM

Congress: कांग्रेस ने कई नेताओं को पार्टी में वापस लिया

कांग्रेस ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल सहित कई नेताओं की सदस्यता बहाल करते हुए शनिवार को उन्हें पार्टी में वापस ले लिया. पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि भरतपुर जिले के कामां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़े मुख्यतार अहमद, लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़े पूर्व मंत्री श्वीरेन्द्र बेनीवाल तथा सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे ओम बिश्नोई व पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल की सदस्यता बहाल की गई है. पार्टी के यहां 'वार रूम' में राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह ने इन नेताओं का स्वागत किया. इस अवसर पर कई अन्य नेता भी पार्टी में शामिल हुए. डोटासरा ने आशा व्यक्त की है कि ये नेता पार्टी की मजबूती के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करेंगे तथा इनके पार्टी में शामिल होने से लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को लाभ मिलेगा.

19:17 PM

Delhi Politics: हेमंत सोरेन की पत्नी ने दिल्ली में सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से शनिवार को यहां मुलाकात की. अधिकारियों ने बताया कि कल्पना सोरेन ने 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास पर जाकर सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात करीब 15 से 20 मिनट तक चली. झारखंड में कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था और वह तब से जेल में हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ कल्पना सोरेन का ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन नेताओं की रैली में शामिल होने का कार्यक्रम है. इस रैली की घोषणा गत रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद की गई.

18:49 PM

Puducherry Lok Sabha Election: पुडुचेरी में लोकसभा की एक सीट के लिए 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार की ओर से नामांकन वापस लिए जाने के बाद चुनाव मैदान में 26 उम्मीदवार बचे हैं. पुडुचेरी में लोकसभा की एक सीट है जिसपर 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिला निर्वाचन अधिकारी ए कुलोथुंगन के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवार एम प्रवीणा ने आज नामांकन वापस ले लिया जिसके बाद चुनाव मैदान में 26 उम्मीदवार बचे हैं. आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. अधिकारी ने बताया कि 26 उम्मीदवारों में से 23 पुरुष और शेष महिला उम्मीदवार हैं. पुडुचेरी के गृह मंत्री ए नमस्सिवायम (भाजपा), पुडुचेरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मौजूदा सांसद वी वैथलिंगम, जी तमिझवेंधन (अन्नाद्रमुक) प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.

18:20 PM

MP Election: सपा ने खजुराहो से मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया

समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो लोकसभा सीट से मनोज यादव को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. इस सीट पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद एवं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से होगा. विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में शामिल सपा को मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के तहत एकमात्र सीट खजुराहो मिली है. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय ने कहा, ‘‘मनोज यादव खजुराहो सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. वह उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद के रहने वाले हैं लेकिन मध्य प्रदेश में बस गए हैं.’’ यादव ने 2014 में विदिशा लोकसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें केवल 3,293 मत मिले थे.

17:43 PM

Bihar Election: चिराग पासवान ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

चिराग पासवान ने पांच लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. उन्होंने वीना देवी को वैशाली, समस्तीपुर से शाम्भवी चौधरी, खगड़िया से राजेश वर्मा, जमुई से अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है. चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

17:19 PM

Pashupati Kumar Paras ने कहा- हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है

16:53 PM

Lok Sabha Election: INDIA गठबंधन की रैली पर हरदीप सिंह पुरी का तंज

दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रही INDIA गठबंधन की रैली पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "बहुत रोचक है कि यह रैली कहां होने वाली है, यह वहीं होने वाली हैं जहां कुछ वर्ष पहले अन्ना हजारे ने एक आंदोलन चलाया था, उसमें अरविंद केजरीवाल भी हिस्सा ले रहे थे... उस समय सत्ता में कांग्रेस पार्टी थी और ये लोग भ्रष्टाचारियों से मुक्ति चाहते थे... तब उन्होंने कहा था कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे लेकिन उन्होंने तो जिनपर आरोप लगाए थे उनसे गले मिल गए... ये वही लोग हैं जिनके खिलाफ केजरीवाल लड़ रहे थे... मुद्दा यह है कि दिल्ली में वही केजरीवाल जो कहते थे कि हम शराब के खिलाफ है उन्होंने शराब का इतना बड़ा घोटाला किया... ये एक गलत नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह सरकार की तरफ से किया गया है... ये कह रहे हैं लोकतंत्र खतरे में है, लोकतंत्र तब खतरे में था जब कांग्रेस पार्टी ने आपातकाल लगाया था... भाजपा ने कभी नागरिक स्वतंत्रता नहीं छीनी..."

16:36 PM

LS Polls 2024: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की दिल्ली में ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ में हिस्सा लेंगे फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की 'लोकतंत्र बचाओ रैली' में भाग लेंगे. यह जानकारी उनके बेटे एवं पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने दी. उमर अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘इंडिया’ गठबंधन का एक कार्यक्रम है. नेकां की ओर से हमारे अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला इसमें भाग लेंगे.'

16:07 PM

Jitanram Manjhi Affidavit: जीतन राम मांझी के पास 11.32 लाख रुपये की चल संपत्ति

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा-सेक्युलर (हम-एस) के संस्थापक जीतन राम मांझी के पास 11.32 लाख रुपये की चल संपत्ति है और 49,000 रुपये नकद हैं. उनके हलफनामे में यह जानकारी दी गई है. गया लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार मांझी ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. चुनाव के पहले चरण के कार्यक्रम के तहत गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में 19 अप्रैल को मतदान होना है. हलफनामे के अनुसार, उनके पास 13.50 लाख रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी शांति देवी के पास 5.38 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. वर्ष 2019 के चुनावों में, उन्होंने 10.2 लाख रुपये की चल संपत्ति और 40,000 की नकदी घोषित की थी. मांझी की चल संपत्ति में चार बैंक खाते, दो चार पहिया वाहन, एक दोनाली बंदूक और दो गाय हैं. उनकी पत्नी के पास एक बैंक खाता, 3.78 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 76,500 रुपये के चांदी के आभूषण हैं. हलफनामे से पता चलता है कि उनके पास कोई स्व-अर्जित अचल संपत्ति नहीं है और उनके पास 13.50 लाख रुपये की कीमत का पैतृक आवास है. नामांकन दाखिल करने की तारीख तक वर्ष 2023-2024 के लिए हम (एस) के संस्थापक की आय 4,87,330 रुपये थी.

15:39 PM

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी मेनिफेस्टो कमिटी का गठन

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव घोषणापत्र समिति की घोषणा की. समिति की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

14:22 PM

Lok Sabha Election 2024: गजेंद्र सिंह शेखावत की रैली में पहुंचे सीएम

जोधपुर में भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का भव्य स्वागत हुआ. राजस्थान सरकार के मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, जोगाराम पटेल, जोराराम कुमावत, विजय सिंह चौधरी, कन्हैयालाल चौधरी, केके विश्नोई, मदन राठौड, राजेन्द्र गहलोत सहित कई नेता मौजूद रहे.

13:57 PM

Lok Sabha Election: ओडिशा में BJD को झटका

लोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा में नवीन पटनायक की पार्टी BJD को झटका लगा है. दरअसल, केंद्रपाड़ा से लोकसभा सांसद और प्रत्याशी अनुभव मोहंती ने बीजेडी छोड़ दी है. हालांकि, वह किस पार्टी में जाने वाले हैं यह अभी साफ नहीं हो पाया है. केंद्रपाड़ा से अब बीजेडी किसे प्रत्याशी बनाएगी, इस पर भी सस्पेंस है.

13:25 PM

Pappu Yadav Nomination: पप्पू यादव बनेंगे निर्दलीय उम्मीदवार

पूर्णिया सीट से एक सूत्र ने बताया है कि पप्पू यादव आने वाली 4 अप्रैल को उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कर सकते हैं. पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नॉमिनेशन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन की तरफ से RJD की उम्मीदवार बीमा भारती 3 अप्रैल को प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिला करेंगी.

12:56 PM

Mamata Banerjee Campaign: ममता बनर्जी का चुनाव प्रसार

ममता बनर्जी 1 अप्रैल से चुनाव प्रचार शुरू करेंगी. ममता बनर्जी पहले दिन कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार रैली को करेंगी. इसके बाद 4 अप्रैल को ममता बनर्जी अलीपुरद्वार, 5 अप्रैल को जलपाईगुड़ी, 6 अप्रैल को रायगंज और बालूरघाट, 7 अप्रैल को दक्षिण बंगाल में बांकुड़ा और 8 अप्रैल को पुरुलिया में चुनावी सभा करेंगी.

12:30 PM

Pappu Yadav Purnia: पप्पू यादव के सामने नई परेशानी

पप्पू यादव पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कोटे में 9 सीट गई हैं और इन नौ सीटों पर 9 प्रत्याशियों को सिंबल मिलेगा. इंडिया गठबंधन के यह अधिकृत उम्मीदवार होंगे. बाकी लोग नामांकन करेंगे तो वह पार्टी का विरोध का होगा. पार्टी के खिलाफ होगा और वह पार्टी के सदस्य नहीं होगा. इंडिया गठबंधन ने अपनी सीटों को साफ कर दिया है जिसमें 9 सीट पर कांग्रेस लड़ेगी. इन पर उम्मीदवार कौन होंगे वह पार्टी नेतृत्व तय करेगा. इन 9 सीटों के अलावा कहीं भी कोई उम्मीदवार अगर नामांकन करते हैं तो वह कांग्रेस पार्टी को उम्मीदवार नहीं होंगे.

12:04 PM

Maharashtra BJP: अर्चना पाटिल चाकूरकर बीजेपी में शामिल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकूरकर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थित में अर्चना पाटिल ने बीजेपी का दामन थामा. शिवराज पाटिल पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री रह चुके हैं, इसे कांग्रेस के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है.

11:28 AM

PM Modi Meerut Visit: पीएम मोदी का मेरठ दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरठ दौरे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरठ आने का सभी कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण में चुनाव है. जहां 8 की 8 सीटें हम जीत रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जो लहर चलेगी वो पूरे उत्तर प्रदेश में जाएगी और हम 80 की 80 सीटें जीतेंगे.

11:05 AM

Shiv Sena UBT Star Campaigners: शिवसेना UBT ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

शिवसेना यूबीटी लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए तैयार है. शिवसेना यूबीटी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का नाम भी शामिल है. पार्टी टूटने के बाद शिवसेना के लिए यह पहला लोकसभा चुनाव हैं. माना जा रहा है कि इस चुनाव से पता लग जाएगा कि शिवसेना के वोटर शिवसेना यूबीटी के साथ हैं या शिवसेना शिंदे के साथ.

10:42 AM

Lok Sabha Election: सेंट्रल चेन्नई का सांसद से सवाल

सेंट्रल चेन्नई से बीजेपी कैंडिडेट विनोज पी सेल्वम ने कहा कि जनता अपने सांसदों से पूछ रही है कि जब कोविड आया था तो वे कहां थे. जब बाढ़ आई थी तो वे कहां थे. लोगों को जब अपने सांसद की जरूरत थी तो वे कहां थे. जरूरत के समय ये लोग कभी जनता के बीच नहीं आए. लोग इनसे सवाल पूछने लग गए हैं. बीजेपी चुनाव में अच्छा करेगी. चुनाव में कड़ी टक्कर देगी.

10:20 AM

Pappu Yadav Nomination: 2 अप्रैल को पप्पू यादव करेंगे नामांकन

पप्पू यादव के ऑफिस की तरफ से जानकारी मिली है कि पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए 2 अप्रैल को उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरेंगे. हालांकि, पूर्णिया सीट पर आरजेडी अपना उम्मीदवार उतार चुकी है. आरजेडी ने बीमा भारती को मौका दिया गया है. लेकिन गठबंधन होने के बावजूद पप्पू यादव मान नहीं रहे हैं और चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं.

09:39 AM

Dayanidhi Maran Statement: तमिलनाडु में किसका जोर?

चेन्नई सेंट्रल से डीएमके के कैंडिडेट दयानिधि मारन ने कहा कि तमिलनाडु में इंडिया अलायंस अच्छा कर रहा है. एमके स्टालिन और उदयनिधि स्टालिन की लीडरशिप में हमारा गठबंधन सभी 40 सीटें जीतेगा. दोनों जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. वह जहां भी जाते हैं वहां लोग बहुत खुशी के साथ उनका वेलकम कर रहे हैं.

09:10 AM

Lok Sabha Chunav: रामपुर से प्रत्याशी बनाने पर मोहिबुल्लाह नदवी

यूपी की रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनने पर समाजवादी पार्टी के नेता मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि मैंने खुद को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में समझना तब से शुरू किया था, जिस दिन से पार्टी चीफ ने मुझे रामपुर के लोगों की सेवा करने के लिए निर्देशित किया था. अब, चुनाव आयोग ने भी इसे स्वीकृति दे दी है और मैं उसके लिए आभारी हूं.

08:42 AM

Mayawati Rally: नागपुर से शुरू होगा मायावती का प्रचार अभियान

बसपा सुप्रीमो मायावती नागपुर से चुनावी सभाएं शुरू करेंगी. नागपुर में 11 अप्रैल को मायावती की पहली चुनावी जनसभा होगी. मायावती यूपी समेत अन्य राज्यों में 40 चुनावी रैलियां करेंगी. मायावती के साथ ही उनके भतीजे आकाश आनंद भी चुनावी सभाएं करेंगे. मायावती 12 या 13 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मायावती की सभा प्रस्तावित है. आकाश आनंद 6 अप्रैल को सुरक्षित सीट नगीना में सभा करेंगे.

08:21 AM

Rajasthan Lok Sabha Chunav: 12 सीटों पर उतरे 130 उम्मीदवार

पहले चरण में राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए 130 से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. 20 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. ज्यादातर उम्मीदवारों ने पहले चरण की आखिरी तारीख 27 मार्च को ही अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं दूसरे चरण के लिए उम्मीदवार 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 13 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.

08:00 AM

Yatindra Siddaramaiah Complain: यतींद्र सिद्धारमैया के खिलाफ शिकायत दर्ज

भारतीय जनता पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कर्नाटक के सीएम के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कर्नाटक में इस मामले पर सियासत गर्म है.

07:33 AM

BJP 370 Mission: बीजेपी के मिशन 370 की शुरुआत

पीएम मोदी रविवार को मेरठ में रैली करके भाजपा का मिशन 370 शुरू करेंगे. मेरठ की रैली के माध्यम से पूर्व से पश्चिम तक चुनावी शंखनाद करेंगे. पीएम मोदी वाराणसी में 650 बूथ पर होने वाली टिफिन बैठकों से भी वर्चुअली जुड़ेंगे. पीएम मोदी टिफिन बैठकों के जरिए हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के अभियान पर जोर देंगे. हर बूथ पर पार्टी के 100 कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 65,000 से अधिक लोगों को बूथ मजबूत करने का मंत्र देंगे.

07:05 AM

Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान पहले चरण के लिए तैयार

राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान वाले दिन यहां पर 12 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ये सीटें हैं गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर. यहां पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. राज्य में पहले चरण में वोटिंग करने वाले मतदाताओं की बात की जाए तो यहां कुल 2 करोड़ 54 लाख मतदाता हैं.

06:47 AM

Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा फाइनल कब?

लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन महाराष्ट्र में अभी भी NDA और I.N.D.I.A. में कई सीटों को लेकर सस्पेंस बरकरार है. महाराष्ट्र की सीटों को लेकर महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों गठबंधन में स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है. महायुति में अभी भी कई सीटों को लेकर मतभेद चल रहा है. वहीं, महाविकास आघाड़ी ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान तो कर दिया है. लेकिन बताया जा रहा है कि शिवसेना यूबीटी, NCP शरद पवार और कांग्रेस के बीच 5 से 6 सीटों को लेकर अभी भी पेच फंसा है. वंचित बहुजन अघाड़ी ने भी अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है. वहीं, चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल ने महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है. बहू अर्चना आज बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं.

Trending news