Lok Sabha Election 2024: 7-8 चरणों में हो सकती है वोटिंग, 2014 और 2019 में क्या थी स्थिति.. जरा नजर मार लीजिए
Advertisement
trendingNow12157905

Lok Sabha Election 2024: 7-8 चरणों में हो सकती है वोटिंग, 2014 और 2019 में क्या थी स्थिति.. जरा नजर मार लीजिए

Election Commission: शनिवार 16 मार्च को चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. आयोग आम चुनाव के साथ-साथ कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम भी घोषित करेगा. चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी.

Lok Sabha Election 2024: 7-8 चरणों में हो सकती है वोटिंग, 2014 और 2019 में क्या थी स्थिति.. जरा नजर मार लीजिए

Lok Sabha election 2024: चुनाव आयोग 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटा हुआ है. आयोग ने मतदाता सूची को अपडेट करने और मतदान केंद्रों की स्थापना के लिए काम शुरू कर दिया है. आयोग वोटरों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाएगा. राजनीतिक दल भी 2024 के चुनावों की तैयारी में जुटे हुए हैं. प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है. वे चुनाव प्रचार के लिए रैलियां और अन्य कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को ही चुनावों की तारीखों का ऐलान हो जाएगा, इसकी पूरी संभावना है.

असल में चुनावों का ऐलान होते ही उसी दिन से देश में आचार संहिता लग जाएगी. जानकारी के मुताबिक 2024 के लोकसभा चुनाव 7-8 चरणों में हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल जैसे बड़े राज्यों में सभी 7 चरणों में मतदान हो सकता है. 2019 में भी इन राज्यों में सभी चरणों में मतदान हुआ था.

2019 में 7 चरण, 2014 में 9 चरण..
वैसे तो 2019 में चुनाव 7 चरणों में और 2014 में 9 चरणों में हुए थे. और इस बार भी चुनाव 7-8 चरणों में हो सकते हैं. वहीं आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ लोकसभा चुनाव भी हो सकते हैं. 

उसी समय से आचार संहिता लागू..
दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम और पूर्वोत्तर के ज्यादातर राज्यों में एक चरण में चुनाव हो सकते हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और असम से पहले चरण की शुरुआत हो सकती है. चुनाव आयोग जैसे ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा, ठीक उसी समय से आचार संहिता लागू हो जाएगी.

चुनाव आयोग की तैयारियां..
उधर चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक तैनात करने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को चिह्नित करने और हटाने के लिए चुनाव आयोग के भीतर AI के लिए एक समर्पित प्रभाग बनाया गया है.

2024 के लोकसभा चुनाव में 543 सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने काफी पहले ही मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू किया था. चुनाव आयोग मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने और मतदान प्रक्रिया को आसान बनाने पर भी काम कर रहा है.

दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस..
बता दें कि शनिवार 16 मार्च को चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. आयोग आम चुनाव के साथ-साथ कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम भी घोषित करेगा. चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता (MCC) प्रभावी हो जाएगी. मुख्‍य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार आचार संहिता के लागू होने की घोषणा करेंगे. 

Trending news